भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) की संस्था ‘प्रयास’ (Prayas) द्वारा आयोजित दिव्यांग टैलेंट एवं फैशन शो 2.0 (Divyang Talent and Fashion Show 2.0) ने प्रेम गार्डन में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें दिव्यांगजनों की प्रतिभा ने सबका दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को मंच प्रदान कर उनकी काबिलियत को प्रोत्साहन देना था। संस्था की महामंत्री डिम्पल मित्तल व उपाध्यक्ष अलका मित्तल ने बताया कि अतिथियों ने भगवान गणेश की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जयपुर में फिर फैली दहशत, 75 सिलेंडर से भरे CNG गैस ट्रक में लगी आग
मुख्य आकर्षण और आयोजन की शुरुआत
कार्यक्रम का उद्घाटन भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, भरतपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स) और विशिष्ट अतिथियों अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सीए अतुल मित्तल, समाजसेवी यश अग्रवाल, रीको अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेद्र अग्रवाल, अर्जुन बंसल समाजसेवी, वैश्य फाउण्डेशन के राष्ट्रीस उपाध्यक्ष अनुराग गर्ग, महावीर विकंलाग समिति के सचिव विनोद सिंघल, अग्रवाल युवा के शहर अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंघल, जिला अग्रवाल महासभा के महामंत्री मुकेश सिंघल, चैम्बर आफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष रुपेश बंसल, डा. केडी गोयल, ओम प्रकाश गुप्ता समाजसेवी, अग्रवाल जन चेतना मंच के संरक्षक नवरत्न गर्ग, विष्णु लौहिया समाजसेवी, नीरज बंसल, रोहित गोयल, सुनील प्रधान, देवेन्द्र वर्मा, सीनियर अधिवक्ता राजेश मित्तल, प्रमुख व्यवसायी अनिल सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष बाॅबी गोला, पारुल अग्रवाल-अध्यक्ष रोशनी, सपना डीगिया-महामंत्री महिला महिला जिला महासभा, भारतीय दिव्यांग संस्थान रहे।ने इस पहल की सराहना की। मंच संचालन और आभार सीपिका गोयल ने किया।
प्रतिभाओं ने दिखाया जज्बा
फैशन शो, डांस, गायन और ग्रुप डांस जैसे आयोजन में 120 से अधिक दिव्यांग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आर्ट एवं क्राफ्ट की स्टाल भी लगाई गई।
- फैशन शो (सीनियर कैटेगरी): आशा पोरवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया, राजकुमारी ने दूसरा और आशीष सेन ने तीसरा स्थान पाया।
- फैशन शो (जूनियर कैटेगरी): यशिका गोयल पहले स्थान पर रहीं, आयशा ने दूसरा और अमर त्रिपाठी व सायला ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- गायन प्रतियोगिता: हेम नंदिनी ने पहला स्थान जीता, भावना दूसरे और भरत सोगरवाल व सुरेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
- डांसिंग प्रतियोगिता: वेद प्रकाश ने पहला स्थान हासिल किया, काजल दूसरे और शालू तीसरे स्थान पर रहीं।
- निर्णायक मंडल: डॉ. मिथलेश अग्रवाल, डॉ. मीता अग्रवाल और डॉ. रंजना तिवारी ने प्रतिभाओं का चयन किया। इनके द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु हेम नन्दिनी, ऐनी एवं वेदप्रकाश को चुना गया।

प्रेरणादायक नाटक: सौहार्द का संदेश
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मूक-बधिर बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक रहा, जिसमें सभी धर्मों के लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों का संदेश दिया गया। इस नाटक ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।
सम्मान और पुरस्कार
प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल, ट्रॉफी और गिफ्ट वाउचर प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि की प्रेरणा
मुख्य अतिथि भरतपुर चैम्बर आफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने अपने संबोधन में दिव्यांगजनों के साहस और जिजीविषा की प्रशंसा करते हुए कहा, “युद्ध में वही जीतते हैं जो अपने दम पर संघर्ष करते हैं। इन दिव्यांगजनों का संघर्ष और साहस सराहनीय है।” कार्यक्रम में करतार सिंह, धानसिंह, अंजली शर्मा, अंजली चैधरी, श्रवण कुमार यादव, लोचन सिंह, प्रशांत सिंह, धीरज कुमार, कामिनी पाराशर, नवनीत, अजय, अंजली, दिनेश, रुना गुलाटी प्रशिक्षक के रुप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रबंधक और सहयोगी
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अंजू मित्तल, महामंत्री डिंपल मित्तल, उपाध्यक्ष अलका मित्तल सहित अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। प्रशिक्षकों और आयोजकों की टीम ने प्रतिभागियों का पूरा सहयोग किया।
इस आयोजन ने न केवल दिव्यांगजनों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि उनके साहस और हुनर को सराहा, जिससे समाज में उनके लिए सम्मान और प्रेरणा का संदेश गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल को नीतू गुप्ता व आशा अग्रवाल एवं यश अग्रवाल, विनीत अग्रवाल को अलका मित्तल व मारी गोयल द्वारा एवं नरेन्द्र अग्रवाल, अर्जुन बंसल को डिम्पल मित्तल व ममता जैन द्वारा एवं अनुराग गर्ग, अनिल सिंह को मीरा गोयल व पारुल गोयल एवं श्री बाॅबी गोला को रंजना पाराशर व रुचि गर्ग ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर में फिर फैली दहशत, 75 सिलेंडर से भरे CNG गैस ट्रक में लगी आग
Income Tax Raid: जंगल में खड़ी कार से 52 KG गोल्ड और 15 करोड़ कैश बरामद
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें