जयपुर
Jaipur Fire Incident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह ऐसी हृदयविदारक घटना हुई कि जिसने भी यह मंजर देखा और सुना; सभी के दिल दहल गए। इस घटना में अब तक 14 लोग दम तोड़ चुके हैं, वहीं 30 से ज्यादा घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इनमें भी 20 से अधिक मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आग की लपटों में घिरे लोगों के चेहरे बुरी तरह झुलस चुके हैं। उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। चंद मिनटों में सैकड़ों वाहन जलकर राख हो गए। उड़ते पक्षी तक भुन गए। यह भयानक हादसा एक बड़ा सवाल छोड़ गया कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन? सरकार या उसके अफसर यह कहकर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते कि वाहन चालकों की लापरवाही इस हादसे की वजह बनी। लेकिन इस हादसे की अब जो असल वजह सामने आई हैं उनसे ना वर्तमान या पूर्व सरकार बच सकती और ना ही अफसर।
#Watch | राजस्थान में जयपुर-अजमेर एनएच पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। गैस टैंकर और एक ट्रक की टक्कर के बाद 40 गाड़ियों में आग लग गई। आग की लपटें काफी दूर तक दिखीं। एक कार चालक ने हादसे को अपने कैमरे में कैद कर लिया और तेजी से भागते हुए जान बचा ली।#Rajasthan #Jaipur… pic.twitter.com/y39RMSlR5O
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 20, 2024
कहा जा रहा है कि इस हृदय विदारक भीषण हादसे में मौत की संख्या और बढ़ेगी, क्योंकि काफी लोगों की स्थिति नाजुक है। अभी 10 ऐसे घायल लोग हैं जो 90 से 60 फीसदी तक झुलसे हैं। इसमें यूसुफ 90 फीसदी, गोविंद 85 फीसदी, राजूराम 65 फीसदी जले हैं और विजेता 70 फीसदी झुलसी हैं। ये सभी वेटिंलेटर पर हैं। जबकि नरेश 80 फीसदी, बंशीलाल 65 फीसदी, विजेंद्र 60 फीसदी, लालाराम 60 फीसदी, फैजान 50 फीसदी और अशोक पारीक 50 फीसदी झुलसे हुए हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा कि कुल 11 लोगों की मौत हो गई है, 5 लोगों को मृत अवस्था में एसएमएस अस्पताल लाया गया, 5 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि जयपुरिया अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है।

अब जानिए हादसे की असल वजह
दरअसल जहां हादसा हुआ है,वहां सड़क पर गलत कट दिया गया है। यही कट जानलेवा साबित हो गया। यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी एक दुर्घटना इसी जगह पर हुई थी। उसमें भी गैस टैंकर था। अगर उस घटना से सीख ले ली गई होती तो फिर आज का हादसा ना होता।

असल में नेशनल हाइवे-8 यानी दिल्ली-अजमेर हाइवे पर यू टर्न लेने की मजबूरी सरकारों की लापरवाही का नतीजा है। वसुंधरा सरकार में 2016 में रिंग रोड बनी और उद्घाटन 2018 के आखिरी में हुआ था। काम अधूरा था इसलिए मार्च 2019 में गहलोत सरकार के आने के बाद यातायात शुरू हुआ, लेकिन गहलोत सरकार ने भी इस पर ऊपर चढ़ने के लिए क्लोअर लीफ़ नहीं बनाए जिससे अजमेर की तरफ से आ रहा ट्रैफिक घूमकर दूसरे साईड के ऊपर से निकल कर रिंग पर चढ़े। तब से रिंग रोड के क्लोअर लीफ के लिए केवल पिलर ही खड़े हैं। अब राजस्थान में भजनलाल सरकार है, लेकिन अभी भी काम पूरा नहीं हुआ है। जिसे भी आगरा-कोटा जाना होता है वह रिंग रोड पर चढ़ने के लिए यहां से यू टर्न लेता है जिससे आए दिन हादसे होते हैं। अब मुंबई दिल्ली एक्सप्रेस वे भी बन गया है। हादसे वाले नेशनल हाइवे-8 को यही रिंग रोड मुंबई दिल्ली एक्सप्रेस वे जोड़ता है। अचानक से इस यू टर्न पर ट्रैफिक बढ़ा तो आठ साल बाद पिछले महीने फिर से क्लोवर लीफ़ पर काम शुरू हुआ मगर तब तक हादसा हो गया।
हाइवे पर यू टर्न लेकर मुंबई- दिल्ली हाइवे, आगरा और टोंक हाइवे पर जाने की मजबूरी है। 2018 में क्लोअर लिफ का काम शुरू हुआ था तब जिस कंपनी (सोना बिल्ड्स और भारती स्पन कंपनी) को क्लोअर लीफ का टेंडर मिला था, जो बैंक करप्ट हो गई है और चार साल पहले काम छोड़ कर भाग गई। अब NHAI ने नए सिरे से बिडिंग करके इसी महीने 107 करोड़ रुपये में काम शुरू कराया गया है, जो कि 2026 में पूरा होगा।
ये सवाल भी पूछे जाएंगे
स्कूल के सामने इतना खतरनाक यू टर्न क्यों दिया गया? इस यू टर्न के आसपास दोनों दिशाओं में कोई स्पीड ब्रेकर तक नहीं था और कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया। कट पर ट्रैफिक लाइट तक खराब पड़ी थी। इस कट की वजह से भारी जाम लगता है फिर भी प्रशासन सोता रहा। एक सवाल ये भी है कि अजमेर से आने वाले साधनों के लिए रिंग रोड पर चढ़ने के लिए माकूल व्यवस्था क्यों नहीं की गई।
CCTV फुटेज में सामने आई वजह
घटनास्थल से सामने आए CCTV फुटेज में देखा जा रहा है कि भांकरोटा में DPS स्कूल के सामने LPG से भरा टैंकर टैंकर यू-टर्न ले रहा था, यह टैंकर अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहा था। इस दौरान जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने गैस के टैंकर के नोजल में टक्कर मार दी, फिर नोजल से करीब 18 टन गैस हवा में फैल गई और 200 मीटर का एरिया गैस का चैंबर बन गया। टक्कर के बाद आग और धुंए का बादल छा गया। इसके कुछ सेकेंड बाद ही टैंकर में जोरदार धमाका हुआ और आसपास के गाड़ियों में आग फैल गई। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया, ‘‘एलपीजी टैंकर से एक ट्रक टकरा गया। इससे टैंकर के पीछे का नोजल टूट गई और गैस लीक हो गई, जिससे भीषण आग लग गई।” उन्होंने कहा, ‘‘टैंकर के पीछे के वाहनों में आग लग गई। दूसरे ओर से आ रहे अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। अचानक हुई घटना के कारण वाहन आपस में टकरा गए।” जोसेफ ने कहा, ‘‘गैस लीक होने के कारण इलाका ‘‘गैस चैंबर” जैसा बन गया। आग बहुत तेजी से फैल गई, जिससे वाहनों के अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।”

रिटायर्ड IAS करनी सिंह राठौड़ लापता
इस बीच जानकारी मिली है कि रिटायर्ड IAS करनी सिंह राठौड़ भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह अपने फॉर्म हाउस से जयपुर आ रहे थे। रिटायर्ड IAS के अलावा संजेश रावत नाम के शख्स की भी तलाश हो रही है। माना जा रहा है कि ऐसे मिसिंग केस और भी आने की संभावना है। इस हादसे में करीब 40 वाहन आग की चपेट में आए, जिनमें 29 ट्रक, 2 यात्री बसें, 2 गैस टैंकर, 3 कारें, 3 मोटरसाइकिल और दो पिकअप वाहन शामिल हैं।
यूपी-हरियाणा से लेकर तमिलनाडु राज्य तक के लोग घायल
हादसे में घायल केवल राजस्थान के ही नहीं बल्कि यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु राज्य के शामिल हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के तीन लोग शामिल हैं जिसमें बबलू गुर्जर, शैलेन्द्र का इलाज चल रहा है जबकि शहाबुद्दीन की मौत हो चुकी है। वह रायबरेली के थे। मध्य प्रदेश के नरेश सिंह का इलाज चल रहा है। तमिलनाडु के उमर और शिवा का इलाज SMS अस्पताल में चल रहा है। जबकि हरियाणा के सुरेंद्र और कपित का इलाज भी जारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Income Tax Raid: जंगल में खड़ी कार से 52 KG गोल्ड और 15 करोड़ कैश बरामद
हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में गुरुग्राम में ली अंतिम सांस
Good News: भरपूर बारिश से बढ़ गया राजस्थान का भूजल स्तर | जानें आपके जिले में कितना बढ़ा
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें