नई दिल्ली
अब बैंक कर्मचारियों (Bank Employees) की ट्रांसफर पॉलिसी (Transfer Policy) बदलने जा रही है। उनको इसी पॉलिसी के तहत काम करना होगा। इसे लेकर वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने सुझाव जारी किए हैं। सुझाए गए बदलावों में बैंकों को ट्रांसफर प्रोसेस को ऑटोमेटिक करने और इसके लिए ऑनलाइन प्रोसेस तैयार करने के साथ अपने कर्मचारियों को लोकेशन प्रीफरेंस ऑप्शन देने की सुविधा भी शामिल है। सरकार ने बैंकों (Bank) से अपने बोर्ड की मंजूरी के साथ अपनी संबंधित ‘स्थानांतरण नीति’ में इन सुझावों को शामिल करने और 2025-26 से इसके कार्यान्वयन के लिए तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।
सरकार का कहना है कि दिए गए सुझावों का मकसद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की स्थानांतरण नीति में अधिक पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (department of financial services) ने परामर्श में कहा है, ”पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSB) को यह भी सलाह दी जाती है कि वे संशोधित नीति की एक प्रति जल्द से जल्द इस विभाग को भेजें।” इसमें कहा गया है कि अधिक पारदर्शिता को बढ़ावा देने और एक समान तथा गैर-विवेकाधीन नीति तैयार करने के लिए स्थानांतरण नीति की समीक्षा की गई है।
इन बदलावों में बैंकों को स्थानांतरण प्रक्रिया को स्वचालित करना और कर्मचारियों को स्थान वरीयता विकल्प देने की सुविधाओं के साथ इसके लिए एक ऑनलाइन प्रक्रिया विकसित करना शामिल है। पत्र में कहा गया है, ”महिला कर्मचारियों को यथासंभव नजदीकी स्थानों, स्टेशनों, क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।”
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि ट्रांसफर पॉलिसी के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों का ध्यानपूर्वक समाधान किया जाना चाहिए। बैंकों को हर साल जून तक स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जब तक कि पदोन्नति या प्रशासनिक कारणों से आवश्यक नहीं हो, इसमें साल के बीच ट्रांसफर से बचने को कहा गया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2025: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेट शीट जारी | यहां देखें पूरा टाइम टेबल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें