भुसावर
समाजवादी शताब्दी पुरुष के सम्मान से सम्मानित भरतपुर के पूर्व सांसद पंडित रामकिशन (Pandit Ramkishan) ने रविवार को ग्राम गाजीपुर (Ghazipur) में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि भरतपुर (Bharatpur) और डीग (Deeg) जिले में सिंचाई पानी का प्रबंध होना चाहिये तथा नौजवानों को रोजगार मिले इसके लिये छोटे मोटे उद्योग धन्धे लगना जरूरी है। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों ने एक मत होकर पानी के आन्दोलन में भरपूर सहयोग और समर्थन करने का फैसला लिया।
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
कार्यक्रम में पानी आन्दोलन के अगुआ पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह जाट का मौजूद दर्जन भर गांवों से आये गणमान्य नागरिकों ने अभिनन्दन और स्वागत किया। इसी आयोजन में पंडित रामकिशन ने कहा कि भरतपुर में भी प्रदूषण रहित छोटे मोटे उद्योग धन्धे स्थापित होने चाहिये ताकि यहां के नौजवानों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि डीग भरतपुर को यमुना जल समझौते के तहत ओखला बैराज से दूसरे चरण का पानी मिलना चाहिये।
किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट ने कहा कि भरतपुर डीग सहित सम्पूर्ण पूर्वी राजस्थान में पानी का समुचित प्रबंध हो ये बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि ओखला बैराज से लेकर यमुना का पानी, इआरसीपी, पांचना बांध के पानी का बंटवारा और बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने के लिये संघर्ष जारी है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और राजनैतिक कार्यकत्ताओं और नेताओं से पानी और रोजगार के सवाल पर एकमत होकर कार्य करने की जरूरत बताई। इन्दल सिंह ने कहा कि हालांकि राज्य सरकार पानी के सवालों पर सहमत दिख रही है और पानी की समस्या का समाधान का भरोसा भी दिया जा रहा है लेकिन कार्य प्रारम्भ नहीं हो रहे है। सरकार को जल्द से जल्द पानी के मामलों को पूरा करना चाहिये। उन्होंने कहा जिले के सभी बांधों, कैनालों नहरों की मरम्मत की जरूरत है। नये बांध भी बनाने चाहिये।
सम्मान समारोह में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भूतौली, चैयरमेन प्रवीण विजवारी, जिला पार्षद पप्पू सिंह छौंकरवाड़ा, कुवेर सरपंच, जगराज सिंह सरपंच नैवाड़ी, सिया पंडित नैवाड़ी, नन्दराम पटैल, हीरा सिंह आमौली, शिवराम गुर्जर झालाटाला, राहुल तिवारी सरपंच खदराया, रमेश शर्मा सरपंच, कौशलेश शर्मा (भैंसीना), रमेश इन्दोलिया, राजेन्द्र सिंह, प्रेमसिंह जहानपुर, रामेश्वर, विश्राम मीणा ने कहा कि वैर, भुसावर, हलैना, नदबई सहित पूरे क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल की समस्या है। किसानों के गहरे ट्यूबबैल सूख चुके हैं। लोग परेशान हैं। कई दशक से बाणगंगा नदी में पानी नहीं आया। सभी किसानों ने बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने तथा पांचना के पानी का बंटवारा करने की पुरजोर तरीके से मांग की तथा पानी के जन आन्दोलन में सभी ने पूरा सहयोग देने का संकल्प लिया। किसानों ने सरकार से आग्रह किया कि प्राथमिकता से पानी के मुद्दों का समाधान करना चाहिये।
किसानों ने कहा कि अगर जिले के अन्य राजनेता तथा राजनैतिक कार्यकर्ता कोशिश करते तो अब तक पानी की समस्या का समाधान हो जाता। किसानों ने कहा कि पानी और रोजगार के सवाल पर लगभग सभी दलों के राजनेता चुप्पी साधकर बैठे हैं। ऐसी स्थिति में जनता को अपने अधिकार के लिये इस आन्दोलन का सहयोग करना चाहिये। समारोह का संचालन घनश्याम गाजीपुर ने किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को जड़ा थप्पड़ | देखें ये वीडियो
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Railway: रेलवे का सेक्शन इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार | CBI की कार्रवाई
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
