जयपुर
राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Rajasthan Chamber of Commerce and Industry), जयपुर द्वारा ‘चैम्बर साहित्य सम्मान-2024’ समारोह का आयोजन राजस्थान चैम्बर भवन परिसर में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सुविख्यात साहित्यकार एवं कवि डॉ. हेतु भारद्वाज रहे जबकि राजस्थान उर्दू अकादमी के पूर्व चेयरमैन डॉ. हुसैन रज़ा समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने की।
इस समारोह में गोपीनाथ पारीक ‘गोपेश‘ को ढूंढ़ाड़ी भाषा, जगदीश मोहन रावत को हिन्दी भाषा एवं श्रीमती मलका नसीम को उर्दू भाषा साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2024 के लिए चैम्बर साहित्य सम्मान स्वरूप साफा एवं माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं नकद राशि प्रदान कर अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थिति अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि राजस्थान चैम्बर उद्योग व्यापार एवं वाणिज्य के साथ ही कला, संस्कृति व साहित्य के उत्थान के लिए भी सतत् प्रयासरत है तथा पिछले अनेक वर्षों से साहित्य संवर्द्धन में उल्लेखनीय योगदान देने वाली साहित्यिक प्रतिभाओं को ‘चैम्बर साहित्य सम्मान’ से सम्मानित करता आ रहा है। साहित्य हमारी भावी पीढ़ियों के लिए हमारी संस्कृति को जानने पहचानने का प्रमुख माध्यम है। लिपिबद्ध साहित्य हमारी धरोहर को लम्बे समय तक जन जन तक पहुंचा सकता है।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. हेतु भारद्वाज एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. हुसैन रज़ा ने सभी सम्मानित साहित्यकारों को बधाई देते हुए साहित्य के प्रति अपने उदगार उपस्थित लोगों के समक्ष रखे। समारोह में तीनों भाषाओं के सम्मानित साहित्यकारों के अपने दमदार काव्यपाठ से उपस्थित काव्य रसिकों का मन मोह लिया। अंत में राजस्थान चैम्बर के मानद महासचिव आनन्द महरवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया
अचानक से मेरी बातें, बस यादें बन जाएंगी…
श्राद्ध पक्ष: जानिए कौवे से जुड़े शकुन और अपशकुन का रहस्य
राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
