हरियाणा पुलिस में SI, ASI और हेड-कॉन्स्टेबल के 4536 पदों पर होगी भर्ती, प्रमोशन की विषमता होगी ख़त्म

Recruitment

हरियाणा पुलिस में जॉब का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा पुलिस में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। सीएम मनोहर लाल ने खट्टर ने इसकी मंजूरी दे दी है। हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI), सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) और हेड-कांस्टेबल के 4536 के नए पदों भर्ती होगी।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी और बताया कि नए पदों के सृजन से पुलिस विभाग में पदोन्नति की विषमता समाप्त होगी। साथ ही ऐसे सभी कर्मियों को समानता के तहत पदोन्नति का लाभ मिल पाएगा।

SI के 1970 और ASI के 1848 पद
गृह मंत्री के अनुसार सब-इंस्पेक्टर के 1970 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें से 1824 पुरुष और 146 महिला श्रेणी के पद शामिल होंगे। इसी प्रकार, सहायक सब-इंस्पेक्टर के 1848 पदों का सृजन किया जाएगा। जिसमें से 1790 पुरुष और 58 महिला श्रेणी के पद होंगे। विज ने बताया कि हेड-कांस्टेबल के 718 पदों का सृजन होगा, जिसमें से 694 पुरुष और 24 महिला श्रेणी के पद सृजित किए जाएंगे।

पदोन्नति में समान लाभ के अवसर
गृह मंत्री ने बताया कि पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर, सहायक सब-इंस्पेक्टर और हेड-कांस्टेबल की पदोन्नति में होने वाली असमानता को लेकर बहुत से पत्र मिल रहे थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुछ पुलिस रेंज, कमिश्नर में इन पदों पर कम समय में पदोन्नति हो रही थी, जबकि कुछ पुलिस रेंज जैसे कि अंबाला, करनाल और हिसार में पदोन्नति के लिए बहुत ही अधिक समय के बाद कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर प्रदान हो रहे थे। इस असमानता की समस्या को समाप्त करने के लिए उनके आदेशों के अनुसार पुलिस विभाग ने 4536 सब-इंस्पेक्टर, सहायक सब-इंस्पेक्टर और हेड-कांस्टेबल के पदों को सृजित करने का प्रस्ताव उन्हें भेजा, ताकि पदोन्नति में असमानता को समाप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि अब अंबाला, करनाल और हिसार इत्यादि रेंज के ऐसे कर्मियों को भी गुरुग्राम व फरीदाबाद की तरह पदोन्नति के अवसर समय पर उपलब्ध हो पाएंगे।

अंबाला, करनाल और हिसार रेंज इत्यादि के पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का लाभ काफी समय के बाद प्राप्त हो रहा था, जबकि कई अन्य पुलिस रेंज-कमिश्नर में यह अवसर पुलिस कर्मियों को जल्द ही प्राप्त हो जाता था। इस असमानता को देखते हुए इन पदों के सृजन से पदोन्नति के अवसर ऐसे सभी पुलिस कर्मियों को समान रूप से प्राप्त हो पाएंगे।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

रेलवे के 82 साल के रिटायर कर्मचारी ने 32 साल पहले ली थी 100 रुपए की घूस, कोर्ट से अब ये आया फैसला

करोड़ों लोगों को RBI का फिर बड़ा झटका, महंगे होंगे कार और होम लोन, इतना बढ़ा दिया रेपो रेट | लगातार छठी बार बढ़ी रेपो रेट

शाबाश! जबरन KISS किया तो गुस्साई महिला ने युवक का होंठ ऐसे चबा डाला कि अलग हो गया

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल