Good News: JEN के 1092 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

जयपुर 

सरकारी इंजीनियर बनने का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुश खबर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अभियंता (JEN ) के 1092 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया इन पदों के लिए परीक्षा इस साल मई में संभावित है

नोटिफिकेशन के अनुसार कनिष्ठ अभियंता (JEN ) के लिए 21 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 19 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे इन पदों के लिए डिग्री और डिप्लोमाधारी बेरोजगार इंजीनियर्स आवेदन कर सकेंगे

किस विभाग में कितने पद
नोटिफिकेशन के अनुसार के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग में जेईएन (डिग्री) के 422 पदों पर और जेईएन (डिप्लोमा) के 66 पदों पर भर्ती होगी इसी तरह  जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जेईएन (सिविल डिग्री) के 204, जेईएन (सिविल डिप्लोमा) के 101, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिग्री) के 37, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिप्लोमा) के 26 पदों पर भर्ती होगी

स्वायत्त शासन विभाग में जेईएन (सिविल-डिग्री) के 145, जेईएन (सिविल-डिप्लोमा) 36, जेईएन (विद्युत-डिग्री) के 44 और जेईएन (विद्युत-डिप्लोमा) के 11 पदों पर भर्ती की जाएगी

अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय प्राथमिकता के आधार पर विभाग का क्रम भरना होगा फीस तथा ऑनलाइन आवेदन संबंधी अन्य जानकारी के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करें

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?