BTSC Recruitment
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत 6338 पदों पर यह भर्ती होगी। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) की ओर से जारी इस नोटिफिकेशन के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर के कुल 6338 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 24 मई तक btsc.bih.nic.in और pariksha.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की कुल संख्या- 6338
विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (SMO)- 3706
सामान्य चिकित्सा अधिकारी (GMO)- 2632
योग्यता
इन पदों के लिए संबंधित फील्ड में समकक्ष डिग्री / डिप्लोमा / डीएनबी में MBBS और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री। इसके अलावा कैंडिडेट्स को नेशनल मेडिकल काउंसिल या सरकारी अस्पताल में 12 महीने का इंटर्नशिप का अनुभव।
आयु सीमा
37 से 42 साल के बीच । आयु सीमा की ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स का सिलेक्शन बिना किसी परीक्षा के सीधा किया जाएगा। सिलेक्शन के लिए एमबीबीएस के 60 मार्क्स, पोस्ट ग्रेजुएशन के 15 मार्क्स और अनुभव के 25 अंक जोड़े जाएंगे।
एप्लीकेशन फीस
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 250 रुपए
एसटी / एससी / ईबीसी (बिहार राज्य): 50 रुपए
महिला (बिहार राज्य): 50 रुपए
अन्य राज्य के उम्मीदवारों (पुरुष / महिला): 200 रुपए
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 24 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in और pariksha.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- राजस्थान: RAS अफसर पर 39 लाख की देनदारी के बाद आर्किटेक्ट की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा – ‘जहर के पैसे नहीं बचे थे, RAS बोली- आज ही मर जा’
- जयपुर में सनसनी: महिला से छेड़छाड़ के बाद भीड़ ने पकड़ा, युवक ने बीच सड़क खुद का गला रेत लिया, देखते रह गए लोग
- टैरिफ वॉर में अमेरिका की चाल — भारत को चाहिए अपना हित साधने की रणनीति: स्वदेशी जागरण मंच
- आठवें वेतन आयोग के विरुद्ध राजस्थान पेंशनर समाज की हुंकार, दौसा में बनी संघर्ष समिति — सदस्यता अभियान भी हुआ तेज
- Rajasthan News: PNB की तिजोरी से उड़ाए लाखों, कैमरे में कैद हुआ बैंककर्मी, पुलिस में केस दर्ज
- 2 बजे उड़ जाएगा बैंक! PNB को धमकी से दहशत, बम की तलाश में खंगाली गई इमारतें | दो संदिग्धों पर शक की सुई
- ‘जज सुपर संसद बनेंगे और राष्ट्रपति को निर्देश देंगे?’- उपराष्ट्रपति का न्यायपालिका पर तीखा वार
- भरतपुर में क्रिकेट प्रतिभाओं की नई उड़ान: नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ
- भरतपुर में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
- ‘कातिल हसीनाओं’ का नया चैप्टर: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, शव के नीचे छोड़ा ज़हरीला सांप