BTSC Recruitment
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत 6338 पदों पर यह भर्ती होगी। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) की ओर से जारी इस नोटिफिकेशन के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर के कुल 6338 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 24 मई तक btsc.bih.nic.in और pariksha.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की कुल संख्या- 6338
विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (SMO)- 3706
सामान्य चिकित्सा अधिकारी (GMO)- 2632
योग्यता
इन पदों के लिए संबंधित फील्ड में समकक्ष डिग्री / डिप्लोमा / डीएनबी में MBBS और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री। इसके अलावा कैंडिडेट्स को नेशनल मेडिकल काउंसिल या सरकारी अस्पताल में 12 महीने का इंटर्नशिप का अनुभव।
आयु सीमा
37 से 42 साल के बीच । आयु सीमा की ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स का सिलेक्शन बिना किसी परीक्षा के सीधा किया जाएगा। सिलेक्शन के लिए एमबीबीएस के 60 मार्क्स, पोस्ट ग्रेजुएशन के 15 मार्क्स और अनुभव के 25 अंक जोड़े जाएंगे।
एप्लीकेशन फीस
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 250 रुपए
एसटी / एससी / ईबीसी (बिहार राज्य): 50 रुपए
महिला (बिहार राज्य): 50 रुपए
अन्य राज्य के उम्मीदवारों (पुरुष / महिला): 200 रुपए
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 24 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in और pariksha.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- जयपुर में स्थापित होगी राजस्व मण्डल की स्थाई बैंच, कलेक्ट्रेट परिसर में होंगे 20 लाख के विकास कार्य
- बैंक मैनेजर ने किया ऐसा काम कि नौकरी ही चली गई, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान
- नायब तहसीलदार ने ढाबे पर बुलाकर इस काम के लिए ली घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोच लिया
- अस्थाई जूनियर रेजिडेंट के पदों में 6 माह की अभिवृद्धि
- प्रदेश के इन जिलों में खोले जाएंगे 11 न्यायालय, 119 पदों का होगा सृजन | प्रति न्यायालय 2.97 करोड़ रुपए मंजूर
- दौसा में हो रही है श्रीमद् भगवत गीता कथा, 27 सितंबर को होगी पूर्णाहुति
- मिल गया राजस्थान विश्वविद्यालय को नया स्थाई कुलपति | शेखावाटी यूनिवर्सिटी में भी हुई कुलपति की नियुक्ति
- इस वजह से आक्रोशित हुए कच्चा परकोटा के रहवासी, किया धरना – प्रदर्शन का ऐलान
- बताओ तो जानें: किस SHO की है यह अश्लील फोटो? डीग एसपी ने बताया यह नाम
- भरतपुर गार्डनिंग ग्रुप चलाएगा पौधारोपण अभियान, सोसाइटी का गठन करने का फैसला