अजमेर
राजस्थान के उन युवाओं के लिए खुशखबरी है जो राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में जाने का सपना संजोए हुए हैं। राज्य की सबसे प्रतिष्ठित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है। कार्मिक विभाग ने करीब तीन साल बाद अब आरएएस भर्ती परीक्षा (RAS recruitment exam) के लिए आरपीएससी को अपनी अभ्यर्थना भेज दी है। करीब एक हजार पदों के लिए यह अभ्यर्थना भेजी गई है। इनमें आरएएस के 76, आरपीएस के 77 और राजस्थान लेखा सेवा के 34 सहित अन्य विभागों के पद हैं।
उम्मीद की जा रही है राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द ही आरएएस भर्ती परीक्षा-2021 का विज्ञापन जारी करेगा। फ़िलहाल उसकी और से इसका अध्ययन और परीक्षण किया जा रहा है। कुछ अधीनस्थ सेवाओं के विभागों के पदों को लेकर आयोग ने कार्मिक विभाग को पत्र भेजा है। इसका जवाब मिलने और पदों का अंतिम परीक्षण के बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले 11 अप्रेल, 2018 को आरएएस-2018 की भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई थी। उसके बाद अब तीन साल बाद फिर से नई भर्ती आने वाली है। फिलहाल आरएएस भर्ती-2018 अपने अंतिम चरण में है और 21 जून से बाकी बचे साक्षात्कार भी शुरू हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें
- वाणिज्य कर विभाग का सहायक आयुक्त 8 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार | टैक्स लायबिलिटी कम करने के एवज में की थी रिश्वत की डिमांड
- Good News: राजस्थान में होगी 1220 चिकित्सकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से करें अप्लाई
- सरकार के एक इस आदेश से राजस्थान के 5 लाख पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत | जानें क्या हैं आदेश
- PNB वालों ने थमा दी गलत लॉकर की चाबी, गहने लेकर फरार हो गईं मां-बेटी
- Sawai Madhopur News: बालिकाओं को वितरित किए सेनेटरी नैपकिन
- बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में तब्दील, फिर होगी राजस्थान में भारी बारिश | इन संभागों के लिए जारी हुआ डबल अलर्ट
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा
इन विभागों में होगी यह भर्ती
कार्मिक विभाग की और से भेजी गई अभ्यर्थना के अनुसार आरएएस, आरपीएस, लेखा सेवा, राज्य बीमा सेवा, उद्योग सेवा, वाणिज्यिक सेवा, सहकारी, नियोजन, खाद्य एवं नागरिक सेवा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास सेवा, महिला विकास सेवा, अल्पसंख्यक मामलात, आबकारी निरोधक सेवा, पर्यटन, परिवहन, वाणिज्यिक और अन्य विभाग के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। इनमें आरएएस के 76, आरपीएस के 77 और राजस्थान लेखा सेवा के 34 सहित अन्य विभागों के पद हैं।