अजमेर
राजस्थान के उन युवाओं के लिए खुशखबरी है जो राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में जाने का सपना संजोए हुए हैं। राज्य की सबसे प्रतिष्ठित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है। कार्मिक विभाग ने करीब तीन साल बाद अब आरएएस भर्ती परीक्षा (RAS recruitment exam) के लिए आरपीएससी को अपनी अभ्यर्थना भेज दी है। करीब एक हजार पदों के लिए यह अभ्यर्थना भेजी गई है। इनमें आरएएस के 76, आरपीएस के 77 और राजस्थान लेखा सेवा के 34 सहित अन्य विभागों के पद हैं।
उम्मीद की जा रही है राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द ही आरएएस भर्ती परीक्षा-2021 का विज्ञापन जारी करेगा। फ़िलहाल उसकी और से इसका अध्ययन और परीक्षण किया जा रहा है। कुछ अधीनस्थ सेवाओं के विभागों के पदों को लेकर आयोग ने कार्मिक विभाग को पत्र भेजा है। इसका जवाब मिलने और पदों का अंतिम परीक्षण के बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले 11 अप्रेल, 2018 को आरएएस-2018 की भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई थी। उसके बाद अब तीन साल बाद फिर से नई भर्ती आने वाली है। फिलहाल आरएएस भर्ती-2018 अपने अंतिम चरण में है और 21 जून से बाकी बचे साक्षात्कार भी शुरू हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें
- सीएम गहलोत के बेटे और पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों के पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी, काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से करा रहे हैं सफेद | सांसद किरोड़ीलाल मीना ने लगाए गंभीर आरोप, अब ED को सौपेंगे सबूत
- रेलवे की महिला कर्मचारी ने ट्रांसफर के लिए लगाई पॉलिटिकल एप्रोच, अफसरों ने थमा दिया ‘रिमूवल फ्रॉम सर्विस’ का लैटर
- भरतपुर: सुजान गंगा नहर में कूद कर महिला ने किया सुसाइड
- भरतपुर में पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, खून से सने शव को नहलाकर घर के अंदर छिपा दिया | रफादफा करने को पंचायत में बीस लाख देने की पेशकश
- दरिंदगी की इंतहा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर आरी से किए टुकड़े, कुकर में उबाले ताकि बदबू नहीं आए, कुत्तों को खिलाए | किचन में मिलीं खून से भरी बाल्टियां | ये है आफताब जैसा दरिंदा
- कोई तो है…
- गहलोत सरकार ने देर रात नवगठित जिलों में लगाए IPS, पांच अन्य आईपीएस भी बदले | देखिए लिस्ट
- महिला वकील की कनपटी पर गोली मारकर हत्या
- भू-अभिलेख निरीक्षक ने घूस में मांगे 5 लाख, पहली किस्त के 50 हजार रुपए लेते हुए ACB ने दबोचा | तलाशी में मिला 1.40 लाख कैश, इस काम के लिए ली रिश्वत
- ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड के गठन को मिली मंजूरी, भरतपुर और करौली जिले होंगे शामिल | अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब मिलेगी सांस्कृतिक, धार्मिक पहचान
इन विभागों में होगी यह भर्ती
कार्मिक विभाग की और से भेजी गई अभ्यर्थना के अनुसार आरएएस, आरपीएस, लेखा सेवा, राज्य बीमा सेवा, उद्योग सेवा, वाणिज्यिक सेवा, सहकारी, नियोजन, खाद्य एवं नागरिक सेवा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास सेवा, महिला विकास सेवा, अल्पसंख्यक मामलात, आबकारी निरोधक सेवा, पर्यटन, परिवहन, वाणिज्यिक और अन्य विभाग के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। इनमें आरएएस के 76, आरपीएस के 77 और राजस्थान लेखा सेवा के 34 सहित अन्य विभागों के पद हैं।