गुजरात में बड़ा हादसा: कार-ट्रक की टक्कर में एक परिवार के 10 लोगों की मौत

आणंद

गुजरात के  जिले के तारापुर के नजदीक  16 जून की सुबह करीब 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के दस लोगों की मौत हो गई। एक ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ। सभी मृतक कार सवार थे। कार में सवार सभी लोग सूरत से भावनगर जा रहे थे, तभी तारापुर के इंद्रनज गांव के पास ये सड़क हादसा हो गया। ये घटना आज सुबह करीब 6  बजे हुई।

कार और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए मौके पर ही कार में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं, सात पुरुष और एक बच्ची शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद खबर मिलते ही 108 एम्बुलेंस और तारापुर पुलिस की टीम के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी शवों को तारापुर रेफरल हॉस्पिटल में ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इको कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे। गाड़ी सूरत से भावनगर की तरफ जा रही थी। आणंद जिले के तारापुर क्षेत्र के इंद्रनाज गांव के पास हाइवे पर सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक पर मध्य प्रदेश का नंबर प्लेट लगे होने की बात सामने आ रही है।

दोनों ही गाड़ियों के तेज रफ्तार में होने की वजह से भिड़ंत बहुत तेज हुई। कार बिल्कुल सामने से ट्रक में जा घुसी। कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी शव गाड़ी में ही एक दूसरे के ऊपर पड़े रहे।

ये भी पढ़ें

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा ‘आणंद जिले के तारापुर के इंद्रराज के पास हुए दर्दनाक हादसे की दुख:द सूचना मिली। हादसे के शिकार लोगों को तत्काल और उचित मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। भगवान से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।’

कार में फंसा महिला का शव

इनकी हुई मौत 

  1. रहीमभाई सैयद (60)
  2. मुस्तफा डेरैया (22)
  3. सिराजभाई अजमेरी (40)
  4. मुमताजबेन अजमेरी (35)
  5. अनीसाबेन अल्ताफभाई (30)
  6. अल्ताफ भाई (35)
  7. मुस्कान अल्ताफ भाई (06)
  8. इको का ड्राइवर (36)
  9. रईश सिराजभाई (04)
  10. एक बच्ची