राजद्रोह समेत अन्य धाराओं में केस
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ राजद्रोह की धारा के साथ- साथ आईपीसी की धारा 419, 420, 124 ए, 120 बी, पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट, पीसी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। केस की जांच दरोगा कमलेश राय को दी गई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने विधायकों से बातचीत में इस्तेमाल संबंधी मोबाइल, स्थानीय विधायकों के साथ दिल्ली यात्रा की टिकट, दो लाख की नकदी बरामद की है।