लखनऊ
UP में उपनिरीक्षक रैंक के 9534 पदों पर भर्ती होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 9027 पद, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 484 पद और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद शामिल हैं। अभ्यर्थी 01 से 30 अप्रैल के बीच आवेदन कर सकेंगे।
बोर्ड के चेयरमैन राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 9027 पदों में 27 प्रतिशत OBC, 21 प्रतिशत SC, 10 प्रतिशत EWS और 2 प्रतिशत ST के लिए आरक्षित होंगे। इसी तरह क्षैतिज आरक्षण में 20 प्रतिशत महिलाओं, 5 प्रतिशत भूतपूर्व सैनिक और 2 प्रतिशत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए आरक्षित रहेंगे।
प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों की भर्ती में भी आरक्षण की यही व्यवस्था लागू रहेगी। लेकिन प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारियाें के पदों पर महिलाओं की भर्ती नहीं होगी। ऐसे में महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत का आरक्षण भी नहीं लागू होगा। सभी वर्ग के आवेदकों को 400 रुपए शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200
पदों का विवरण
उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस: 9027
पीएसी प्लाटून कमांडर: 484
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी: 23
योग्यता
उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर: किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई योग्यता।
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी: विज्ञान में स्नातक या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता।
आयु
1 जुलाई 2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ। एससी, एसटी व ओबीसी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट। भूतपूर्व सैनिकों को 3 वर्ष की छूट।
ऊंचाई
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी
सीना
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।
महिलाओं के लिए
ऊंचाई: सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 152 सेमी, एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी
वजन: सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम
चयन प्रक्रिया
- दो घंटे की ऑन लाइन लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा।
- सामान्य हिन्दी: 100 अंक
- मूलविधि /संविधान/ सामान्य ज्ञान: 100 अंक
- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा: 100 अंक
- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/ बुद्धिलब्धि परीक्षा/ तार्किक परीक्षा: 100 अंक
- लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
- पुरुषों को 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
- महिलाओं को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
फाइनल मेरिट
- शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई करने वालों को लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।
- अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपी पुलिस की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैँ।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS