नई दिल्ली
देश के सरकारी बैंकों में कुल स्वीकृत पदों में से पांच फीसदी यानी 41,177 पद खाली पड़े हैं। भारत के सभी सरकारी बैंकों में कुल 8,05,986 पद स्वीकृत हैं। इनमें से करीब 95 फीसदी पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं। इस बात की जानकारी लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक सवाल के जवाब में दिया। 01 दिसंबर 2021 तक मिले डाटा के अनुसार 41,177 पद अभी भी खाली हैं। इसमें सबसे ज्यादा वैकेंसी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में हैं।
जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में दी गई इस सूचना के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रिक्त पदों को भरने के लिए जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। हालांकि निर्मला सीतारमण की तरफ से नोटिफिकेशन को लेकर कुछ नहीं बताया गया है। और न ही इंडियन पर्सनल सिलेक्शन बोर्ड (IBPS) की तरफ से अभी नोटिफिकेशन को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है।
ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें
इसलिए सरकारी बैंकों में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
इन बैंकों में खाली हैं इतने पद
- एसबीआई 8,544
- पीएनबी 6,743
- सीबीआई 6,295
- आईओबी 5,112
- बीओआई 4,848
वित्त मंत्री से यह पूछा गया था सवाल
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लोकसभा मेंपूछा गया था कि क्या सरकार इस तथ्य से अवगत है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की भारी कमी है, जिसके कारण वे अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं कर पा रहे हैं। इसके जवाब में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से प्राप्त इनपुट का हवाला देते हुए कहा कि इस साल 01 दिसंबर को स्वीकृत कर्मचारियों की संख्या के मुकाबले 95 प्रतिशत कर्मचारी कार्यरत स्थिति में हैं। यानी की सिर्फ पांच फीसदी पद खाली हैं।
छह साल में एक भी पद खत्म नहीं किया
सीतारमण ने यह भी कहा कि 2016 में पंजाब एंड सिंध बैंक में एक पद को छोड़कर, पीएसबी में पिछले छह वर्षों के दौरान किसी भी पद / रिक्ति को समाप्त नहीं किया गया है। बैंक अपनी आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों को भरने के लिए कर्मचारियों की भर्ती करते हैं। आंकड़ों के अनुसार अन्य पीएसबी बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
