नई दिल्ली
देश के सरकारी बैंकों में कुल स्वीकृत पदों में से पांच फीसदी यानी 41,177 पद खाली पड़े हैं। भारत के सभी सरकारी बैंकों में कुल 8,05,986 पद स्वीकृत हैं। इनमें से करीब 95 फीसदी पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं। इस बात की जानकारी लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक सवाल के जवाब में दिया। 01 दिसंबर 2021 तक मिले डाटा के अनुसार 41,177 पद अभी भी खाली हैं। इसमें सबसे ज्यादा वैकेंसी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में हैं।
जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में दी गई इस सूचना के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रिक्त पदों को भरने के लिए जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। हालांकि निर्मला सीतारमण की तरफ से नोटिफिकेशन को लेकर कुछ नहीं बताया गया है। और न ही इंडियन पर्सनल सिलेक्शन बोर्ड (IBPS) की तरफ से अभी नोटिफिकेशन को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है।
ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें
इसलिए सरकारी बैंकों में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
इन बैंकों में खाली हैं इतने पद
- एसबीआई 8,544
- पीएनबी 6,743
- सीबीआई 6,295
- आईओबी 5,112
- बीओआई 4,848
वित्त मंत्री से यह पूछा गया था सवाल
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लोकसभा मेंपूछा गया था कि क्या सरकार इस तथ्य से अवगत है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की भारी कमी है, जिसके कारण वे अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं कर पा रहे हैं। इसके जवाब में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से प्राप्त इनपुट का हवाला देते हुए कहा कि इस साल 01 दिसंबर को स्वीकृत कर्मचारियों की संख्या के मुकाबले 95 प्रतिशत कर्मचारी कार्यरत स्थिति में हैं। यानी की सिर्फ पांच फीसदी पद खाली हैं।
छह साल में एक भी पद खत्म नहीं किया
सीतारमण ने यह भी कहा कि 2016 में पंजाब एंड सिंध बैंक में एक पद को छोड़कर, पीएसबी में पिछले छह वर्षों के दौरान किसी भी पद / रिक्ति को समाप्त नहीं किया गया है। बैंक अपनी आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों को भरने के लिए कर्मचारियों की भर्ती करते हैं। आंकड़ों के अनुसार अन्य पीएसबी बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: बीमार बेटे को दिखाकर लौट रही थी मां, अज्ञात कार ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत
- सेवा, सौहार्द और संकल्प का एजेंडा | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की बोर्ड बैठक में 2026 की कार्ययोजना तय
- दीप, गीत और शपथ के बीच सेवा का पाठ | रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का षष्ठ दिवस विविध गतिविधियों के साथ सम्पन्न
