ICAI CA 2021
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा जनवरी 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बारे में इंस्टीट्यूट के सीसीएम धीरज कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर जानकारी दी। ICAI की ओर से सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2021 में किया गया था। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं। यहां होम पेज पर रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिखाई देगा। कैप्चा कोड डालने के बाद चेक रिजल्ट पर क्लिक करें।क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर रख लें।