REET के मुख्य कॉर्डिनेटर और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया, ‘EWS के अभ्यर्थियों को मौका देने के लिए यह परीक्षा 20 जून को कराने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार अब EWS के अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा, आवेदन करने की तारीख जल्द घोषित होगी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को आरक्षण के तहत आुय सीमा और शैक्षणिक योग्यता में दी गई छूट के बाद लंबित भर्तियों के संबंध में मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा हुई थी। उसके बाद एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक, REET की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।