अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त

नई दिल्ली 

अगर आप स्नातक (UG) या स्नातकोत्तर (PG) कर रहे हैं, तो अब डिग्री के लिए सिर्फ मेजर सब्जेक्ट्स ही नहीं, बल्कि भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) की पढ़ाई भी जरूरी होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि छात्रों को कुल क्रेडिट का 5% भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) से अर्जित करना अनिवार्य होगा।

बेरहम रात: पिता ने चार मासूमों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद फांसी पर झूल गया

यूजीसी के सचिव प्रो. मनीष जोशी ने बुधवार को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। पत्र के अनुसार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत उच्च शिक्षा में भारतीय ज्ञान प्रणाली को प्रमुख रूप से शामिल किया जा रहा है।

👉 50% क्रेडिट मेजर डिसिप्लिन से जरूरी
👉 5% क्रेडिट IKS से अर्जित करने होंगे

क्या है UGC की योजना?

  • छात्रों को भारतीय ज्ञान प्रणाली की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • प्रोफेसरों को IKS के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे इसे प्रभावी ढंग से पढ़ा सकें।
  • भारत की प्राचीन बौद्धिक विरासत को संरक्षित और विकसित करने की दिशा में यह बड़ा कदम है।

छात्रों पर क्या होगा असर?
इस फैसले से छात्रों को भारतीय परंपरा, विज्ञान, दर्शन और अन्य गहरी ज्ञान प्रणालियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। यह कदम तकनीकी और आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय जड़ों को मजबूत करने की दिशा में अहम साबित हो सकता है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बेरहम रात: पिता ने चार मासूमों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद फांसी पर झूल गया

पुलिस का ‘गवाह घोटाला’: अदालत भी हैरान, 16 केस में जज का ड्राइवर बना गवाह, एक ने 100 मामलों में दी गवाही |  सिस्टम की धज्जियां उड़ाने वाली कहानी!

रेलवे के 85,000 कर्मचारियों का प्रमोशन लटका, बोर्ड के फैसले से हड़कंप

पति के थप्पड़ से टूटी चार महीने की गर्भवती अंजलि, फांसी लगाकर दी अपनी जान

दिमाग हिल जाएगा! रेलवे ट्रैक के बीच गर्दन फंसी… मौत तय लग रही थी, लेकिन फिर ऐसा ट्विस्ट आया कि सबके होश उड़ गए!

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें