नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 10वीं कक्षा का रिजल्ट अब 20 जून को घोषित नहीं होगा। कारण, सीबीएसई ने 18 मई को निर्देश जारी कर स्कूलों की ओर से इंटरनल असेसमेंट के 20 अंक और 80 अंक जो मूल्यांकन कमेटी तय करेंगे, ये दोनों को अपलोड करने की तिथि बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया है। यानी सीबीएसई ने मंगलवार को नोटिस जारी कर 10वीं के छात्रों के मार्क्स सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। सीबीएसई ने कहा है कि विभिन्न राज्यों में कोविड-19 महामारी, लॉकडाउन, स्कूलों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए तारीखें आगे बढ़ाई गई हैं। इससे पहले इंटर्नल असेसमेंट के अंक 5 जून व 80 अंक में जितने मिलेंगे, उसे 11 जून तक जमा करना था। सीबीएसई ने पहले 20 जून को रिजल्ट जारी करने की तिथि निर्धारित की थी।
बदले शेड्यूल के तहत अब नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं। सीबीएसई ने कहा है रिजल्ट कमेटी बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई स्कीम के आधार पर अपना शेड्यूल तय कर सकती है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में हर साल करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। पिछले साल भी कुछ पेपर रद्द हुए जिसके बाद इंटरनल असेसमेंट की मदद से रिजल्ट तैयार किया गया था। 2020 में सीबीएसई 10 में 91.46 फीसदी छात्र सफल हुए थे।
नए शेड्यूल के तहत ये हैं तारीखें
मार्क्स अपलोड करने के लिए सीबीएसई पोर्टल की उपलब्धता: 20 मई (इसमें कोई बदलाव नहीं)।
सीबीएसई को मार्क्स सब्मिट करने की लास्ट डेट: 30 जून, 2021
इंटरनल असेसमेंट मार्क्स (20 में से) सब्मिट करने की तिथि: 30 जून, 2021
आपको बता दें कि सीबीएसई ने 1 मई को कहा था कि जून 2021 के तीसरे सप्ताह में कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन मार्क्स सब्मिशन की डेट आगे बढ़ने के बाद यह जुलाई में जारी हो सकेगा।
यह है सीबीएसई 10वीं का असेसमेंट फॉर्मूला
- छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के तौर पर प्रत्येक सब्जेक्ट के कुल 100 अंकों में से अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे।
- प्रत्येक विषय में 100 में 80 अंक मिड टर्म, प्री बोर्ड और यूनिट टेस्ट आदि परीक्षाओं के आधार दिए जाएंगे। यूनिट टेस्ट के लिए 10 अंक, मिड टर्म के लिए 30 अंक और प्री बोर्ड परीक्षा के लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं।
- जो छात्र इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
- स्कूल में रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल और 7 शिक्षकों की एक रिजल्ट समिति बनेगी। इसमें दो शिक्षक दूसरे स्कूल से होंगे।
- रिजल्ट समिति में शामिल होने वाले दूसरे स्कूल के शिक्षकों को 2500-2500 रुपए और अपने स्कूल के शिक्षकों को 1500-1500 रुपए सीबीएसई बोर्ड की ओर से दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
- राहुल गांधी के साथ मीटिंग में गहलोत-पायलट में सुलह, मिलकर लड़ेंगे चुनाव | तनातनी पर फिलहाल लगा विराम
- बर्खास्त प्रिंसिपल को प्रमोशन देने का मामला: निदेशक गौरव अग्रवाल को APO करने के बाद अब शिक्षा विभाग के तीन अफसर सस्पेंड
- राजस्थान में बड़ा हादसा: मनसा माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत, 22 घायल
- किरकिरी के बाद सरकार ने बर्खास्त प्रिंसिपल शेर सिंह मीना को पदोन्नति देने वाले IAS गौरव अग्रवाल को किया APO | रीट पेपर लीक केस में जेल में बंद है शेर सिंह
- दिल्ली में सड़क पर खौफनाक वारदात ‘साक्षी’ तड़पती रही और ‘साहिल’ चाकुओं से गोदता रहा… इससे भी मन नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचल दिया | इस वीडियो में देखिए पूरी घटना
- सौंदर्य…
- दौसा में जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार में खून-खराबा, दो दर्जन घायल
- देर रात गहलोत सरकार ने पुलिस के बेड़े में किया बड़ा फेरबदल, 142 RPS के तबादले, कई जिलों में डिप्टी एसपी बदले | यहां देखें पूरी लिस्ट
- latest weather Update: राजस्थान में चक्रवाती तूफ़ान ने मचाई भारी तबाही, पाकिस्तान से सटे जिलों में बड़ा नुकसान, वीडियो में देखिए डरावना मंजर | अगले तीन दिन इन पांच संभागों में आएगा तूफान
- राजस्थान के गांधी मास्टर आदित्येंद्र का 25वीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण | डीग के राजकीय महाविद्यालय में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया प्रतिमा का अनावरण | भरतपुर में भी मनाई पुण्य तिथि