नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 10वीं कक्षा का रिजल्ट अब 20 जून को घोषित नहीं होगा। कारण, सीबीएसई ने 18 मई को निर्देश जारी कर स्कूलों की ओर से इंटरनल असेसमेंट के 20 अंक और 80 अंक जो मूल्यांकन कमेटी तय करेंगे, ये दोनों को अपलोड करने की तिथि बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया है। यानी सीबीएसई ने मंगलवार को नोटिस जारी कर 10वीं के छात्रों के मार्क्स सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। सीबीएसई ने कहा है कि विभिन्न राज्यों में कोविड-19 महामारी, लॉकडाउन, स्कूलों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए तारीखें आगे बढ़ाई गई हैं। इससे पहले इंटर्नल असेसमेंट के अंक 5 जून व 80 अंक में जितने मिलेंगे, उसे 11 जून तक जमा करना था। सीबीएसई ने पहले 20 जून को रिजल्ट जारी करने की तिथि निर्धारित की थी।
बदले शेड्यूल के तहत अब नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं। सीबीएसई ने कहा है रिजल्ट कमेटी बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई स्कीम के आधार पर अपना शेड्यूल तय कर सकती है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में हर साल करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। पिछले साल भी कुछ पेपर रद्द हुए जिसके बाद इंटरनल असेसमेंट की मदद से रिजल्ट तैयार किया गया था। 2020 में सीबीएसई 10 में 91.46 फीसदी छात्र सफल हुए थे।
नए शेड्यूल के तहत ये हैं तारीखें
मार्क्स अपलोड करने के लिए सीबीएसई पोर्टल की उपलब्धता: 20 मई (इसमें कोई बदलाव नहीं)।
सीबीएसई को मार्क्स सब्मिट करने की लास्ट डेट: 30 जून, 2021
इंटरनल असेसमेंट मार्क्स (20 में से) सब्मिट करने की तिथि: 30 जून, 2021
आपको बता दें कि सीबीएसई ने 1 मई को कहा था कि जून 2021 के तीसरे सप्ताह में कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन मार्क्स सब्मिशन की डेट आगे बढ़ने के बाद यह जुलाई में जारी हो सकेगा।
यह है सीबीएसई 10वीं का असेसमेंट फॉर्मूला
- छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के तौर पर प्रत्येक सब्जेक्ट के कुल 100 अंकों में से अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे।
- प्रत्येक विषय में 100 में 80 अंक मिड टर्म, प्री बोर्ड और यूनिट टेस्ट आदि परीक्षाओं के आधार दिए जाएंगे। यूनिट टेस्ट के लिए 10 अंक, मिड टर्म के लिए 30 अंक और प्री बोर्ड परीक्षा के लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं।
- जो छात्र इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
- स्कूल में रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल और 7 शिक्षकों की एक रिजल्ट समिति बनेगी। इसमें दो शिक्षक दूसरे स्कूल से होंगे।
- रिजल्ट समिति में शामिल होने वाले दूसरे स्कूल के शिक्षकों को 2500-2500 रुपए और अपने स्कूल के शिक्षकों को 1500-1500 रुपए सीबीएसई बोर्ड की ओर से दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
- ओपीएस की मांग पर शिक्षकों का अनोखा विरोध | गुरुपूर्णिमा पर भोजन त्यागा, मुख्यमंत्री से की विशेष अर्चना
- काम पर नहीं थे, फिर भी बढ़ेगी सैलरी! रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
- राजस्थान में बिजली विभाग में बंपर भर्ती | डिस्कॉम में 1947 नए पद स्वीकृत
- भोजनालय बना घूसखोरी का अड्डा! | JEN और दलाल 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे
- कैदी को न सताने की एवज में जेल प्रहरी ने मांगे थे 70 हजार, 26 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
- जयपुर में ईपीएफ जागरूकता सत्र आयोजित | डिजिटल प्लेटफॉर्म और रोजगार प्रोत्साहन योजनाओं पर मिली अहम जानकारी
- राधा रानी घुमंतू परिवार का मध्यप्रदेश में धार्मिक-सांस्कृतिक दौरा |16 सदस्यों ने बागेश्वर धाम सहित कई तीर्थस्थलों के किए दर्शन
- CBI की अल सुबह दबिश, बैंक मैनेजर के घर मचा हड़कंप | लॉकर से 70 तोला सोना, अब खुलने लगीं आय से अधिक संपत्ति की परतें
- राजस्थान में एम्बुलेंस सेवा पर मंडरा रहा ताला डालने का खतरा | वादा खिलाफी का आरोप लगाकर कर्मियों का हल्लाबोल, सरकार को चेतावनी
- कुम्हेर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, पारंपरिक परिधानों में दिखा उत्सव | पोषण सामग्री बांटी, मातृत्व स्वास्थ्य पर जोर