जो बाइडन ने PM मोदी से मांगा ऑटोग्राफ, बोले- अमरीका में लोग आपके दीवाने हैं…जल्दी आइए, आप आने में देर कर रहे हैं

हिरोशिमा

क्वॉड मीटिंग में एक मौका ऐसा आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और कहा कि अमेरिका में आपके बहुत दीवाने हैं, मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए उन्होंने कहा कि अमेरिका में मोदी के कार्यक्रम की जबरदस्त मांग हैजो बाइडेन ने ने मोदी से कहा- आप अमेरिका जल्दी आइए। आने में देर कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने की बेटी की शादी कैंसिल, कार्ड में मुस्लिम युवक का नाम देख कर मच गया था बवाल

जापान में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन जिस तरह से पीएम मोदी के पास आकर उनसे गले मिले, उसे पूरी दुनिया ने देखा। यहां एक बार फिर बाइडेन और पीएम मोदी के बीच मुलाकात में वही गर्मजोशी दिखी जो पिछली बार नजर आई थी दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया और आपस में गले मिले इसी दौरान जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह कहकर उनका ऑटोग्राफ मांग लिया कि अमेरिका में उनके बहुत दीवाने हैं  इतनी दीवानगी है कि आपके एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पास लगातार अनुरोध आ रहे हैं। शनिवार को क्वॉड बैठक के दौरान, राष्ट्रपति जो बाइडन पीएम मोदी के पास आए और बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पास देश के हर कोने से नागरिकों की तरफ से बहुत अनुरोध आ रही है, आप आने में देर कर रहे हैं इस वजह हमें मुश्किल हो रही है। आपको बता दें कि पीएम मोदी जून में अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं।

असम ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड की तरफ बढ़ाए कदम, बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध | रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी, ये निकाला रास्ता

मेरे पास टिकट नहीं है
क्वाड सम्मेलन के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने पीएम मोदी से उनकी अजब चुनौती को लेकर कर शिकायत की। जब पीएम मोदी, बाइडेन और अल्बनीज एक साथ थे तो इसी दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के पास आए और कहने लगे कि आजकल वे एक अलग तरह की चुनौती का सामना कर रहे हैं।

इस दौरान बाइडेन ने पीएम मोदी कहा कि आपके कदम बता रहे हैं कि लोकतंत्र आपके लिए कितना मायने रखता है। आप मेरे लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रहे हैं। अगले महीने हमने आपके लिए वाशिंगटन में डिनर का आयोजन किया है। पूरे देश से हर आदमी यहां आना चाहता है।

मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं, आपको लग रहा होगा कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन टीम से पूछ लीजिए। आप हमारा विश्वास कीजिए। मुझे ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं जिनके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सुना था,मैं उनको जानता नहीं हूँ। फिल्म अभिनेता से लेकर रिश्तेदार तक सभी मेरे से सिफारिश कर रहे हैं। आपको पता होना चाहिए कि आप अमरीका में बेहद लोकप्रिय हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी शहर हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की इसी दौरान पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी शामिल हुए

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

भाजपा नेता ने की बेटी की शादी कैंसिल, कार्ड में मुस्लिम युवक का नाम देख कर मच गया था बवाल

असम ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड की तरफ बढ़ाए कदम, बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध | रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी, ये निकाला रास्ता

इस एक कदम से एक और पायदान नीचे उतर गई राजस्थान में उच्च शिक्षा | गहरे कुएं में डाली व्यवस्था और टूट गए शिक्षकों के सपने

अनुदानित से हुए समायोजित शिक्षाकर्मियों का कौन बनेगा संकट मोचक?| व्यथा RVRES कार्मिकों की

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन

जिस सचिवालय में बैठते हैं सीएम; उसके बेसमेंट में मिला 2.31 करोड़ कैश और एक किलो गोल्ड घूस का निकला, हिरासत में लिया DOIT का जॉइंट डायरेक्टर | घर पर मारा छापा