ऐसा होगा UAE के दुबई में बन रहा भव्य मंदिर,75 हजार स्क्वायर फुट में हो रहा निर्माण

दुबई

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

कुछ ऐसा ही अद्भुत और मनमोहक होगा एक मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में बनने जा रहा भव्य हिन्दू मंदिर। इस मंदिर की यह खूबसूरत तस्वीर अभी सामने आई है। इसका निर्माण भी शुरू हो चुका है। अगले साल दीपावली पर इसके शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। 

यह मंदिर विशाल और भव्य होगा। इसका निर्माण करीब 75 हजार स्क्वायर फुट में निर्माण किया जा रहा है। 2020 के अगस्त माह  में ही इस मंदिर की नींव रखी गई थी। दुबई के जेबेल अली इलाके में गुरु नानक सिंह दरबार के करीब ही इस मंदिर का निर्माण हो रहा है। बताया गया कि  इस मंदिर का निर्माण दुबई में सिंधी गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है। सिंधी गुरु दरबार मंदिर दुबई स्थित हिंदुओं के पुराने मंदिरों में से एक है। इसकी शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। 1950 के दशक में यह सिर्फ एक कमरे का मंदिर था। अब यह विशाल रूप ले रहा है। यह मंदिर हिंदुओं के 11 देवी-देवताओं का घर होगा।

25,000 स्क्वॉयर फुट का ढांचा होगा मंदिर का
यह मंदिर पूरे 75,000 स्क्वायर फुट के विस्तृत इलाके में बन रहा है। इसमें से मंदिर के ढांचे का निर्माण 25,000 स्क्वॉयर फुट पर हो रहा है। ढांचे में दो बेसमेंट होंगे। एक ग्राउंड फ्लोर और एक फर्स्ट फ्लोर होगा।  मंदिर में एक 775 लोगों की क्षमता वाला 4,000 स्क्वॉयर फीट का बैंक्वेट हॉल भी होगा और एक 1,000 स्क्वॉयर फीट का मल्टीपर्पस रूम भी होगा। यह 100 लोगों की क्षमता वाला होगा। छोटे-मोटे समारोहों  के लिए इस मल्टीपर्पस रूम का इस्तेमाल किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार में मंदिर के ट्रस्टियों में से एक राजू श्रॉफ ने कहा यह मंदिर संयुक्त अरब अमीरात और दुबई में लोगों के खुले विचारों और मानसिकता की पहचान है।






 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS