सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा के खिलाफ यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने चार फरवरी को शाम को जयपुर में बैंक ऑफ इंडिया के जवाहर नगर स्थित आंचलिक कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन में जयपुर स्थित सभी बैंकों के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।