जयपुर
सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा के खिलाफ यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने चार फरवरी को शाम को जयपुर में बैंक ऑफ इंडिया के जवाहर नगर स्थित आंचलिक कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन में जयपुर स्थित सभी बैंकों के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
इस अवसर पर यूएफबीयू के घटक संगठनों के नेताओं ने सरकार की निजीकरण की नीति के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्ववर्तियों द्वारा बनाए गए देश के महत्वपूर्ण और लाभदायक संस्थानों को इस सरकार द्वारा अपनी पूंजीवादी नीतियों के तहत एक-एक करके बेचा जा रहा है। देश के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास में राष्ट्रीयकृत बैंकों का अहम योगदान रहा है। किंतु इसे भुलाकर और देश के गरीब और मजदूर वर्ग के हितों की अनदेखी करते हुए अब इन्हें निजी हाथों में देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS