अमेरिका के लोकतंत्र पर उसके 220 साल के इतिहास में पहली बार उस समय कालिख लग गई जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक संसद परिसर में जबरन घुस गए और जमकर उत्पात मचाया। हिंसक ट्रम्प समर्थकों ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति की कुर्सी तक पर कब्जा कर लिया। संसद में घुसने के दौरान सुरक्षाकर्मियों से उनका जबरदस्त टकराव हुआ जिसमें गोलियां चलने से कई लोगों की मौत हो गई। इन हिंसक वारदात के बाद वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इमरजेंसी भी लगा दी गई है।