वर्चुअल प्रवासी भारतीय दिवस अधिवेशन 9 जनवरी को, मोदी करेंगे उदघाटन

नई दिल्ली |


 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

16वां वर्चुअल प्रवासी भारतीय दिवस अधिवेशन 9 जनवरी को होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उदघाटन करेंगे। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद सनतोखी मुख्य अतिथि होंगे।

इस बार अधिवेशन का विषय ‘आत्मनिर्भर भारत में योगदान’ रखा गया है। इसमें युवाओं के लिए आयोजित ‘भारत को जानिए’ प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

उदघाटन के बाद दो सत्र होंगे। पहले सत्र में आत्मनिर्भर भारत में भारतीय प्रवासियों की भूमिका पर चर्चा होगी। दूसरे सत्र में कोविड की चुनौतियों के बाद की स्थिति पर चर्चा होगी। राष्ट्रपति राआमनाथ कोविंद समापन समारोह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में 2020-21 के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान विजेताओं की घोषणा की जाएगी।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS