इस्लामाबाद
पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर दहशत का साया गहराया है। बलूचिस्तान (Balochistan) में रविवार (16 मार्च) को पाकिस्तानी सेना के काफिले पर भयंकर हमला हुआ, जिसकी जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। संगठन ने दावा किया है कि इस आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना के 90 जवान मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ बलूच अलगाववादियों की ये सबसे बड़ी जवाबी कार्रवाई मानी जा रही है।
सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव
कैसे हुआ हमला?
BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच के मुताबिक, मजीद ब्रिगेड और फतेह स्क्वॉड ने नोशकी हाईवे पर पाकिस्तानी सेना की 8 बसों पर धावा बोल दिया। आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर काफिले में घुसकर ज़ोरदार धमाका कर दिया। धमाका इतना भयानक था कि एक बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई। इसके बाद BLA के लड़ाकों ने बची हुई बसों पर हमला किया और पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हमले के बाद कई एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हुईं और अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया। इस हमले ने पूरे पाकिस्तान में सनसनी मचा दी है।
पाकिस्तान की बौखलाहट, सेना ने झूठ फैलाया
पाकिस्तानी सेना और सरकार ने हमेशा की तरह झूठे दावे किए और कहा कि सिर्फ 5 सैनिक मारे गए हैं। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, घटनास्थल पर लाशें बिछी हुई थीं और अस्पतालों में घायलों की चीखें गूंज रही थीं।
पाकिस्तानी प्रशासन ने BLA के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह एक “साजिशन झूठ” है। पाकिस्तानी पुलिस के अनुसार, सड़क किनारे लगे बम के फटने से सेना की एक बस चपेट में आ गई, जिसमें केवल 5 सैनिक मारे गए और 10 घायल हुए हैं।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुग्टी ने इस हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि “आतंकवादियों का अंत बहुत बुरा होगा। हम आखिरी आतंकी के खात्मे तक यह जंग जारी रखेंगे।”
BLA का क्या है मकसद?
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) लंबे समय से पाकिस्तान से स्वतंत्र बलूचिस्तान की मांग को लेकर हिंसक गतिविधियों को अंजाम दे रही है। हाल ही में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक के बाद से बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियां तेज हो गई हैं। BLA लंबे समय से पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। बलूच अलगाववादियों की गतिविधियां तेज़ हो रही हैं, और अब ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान को अपनी ही सरज़मीं पर करारा जवाब मिल रहा है। सेना की लगातार हो रही हार से साफ ज़ाहिर है कि बलूच विद्रोहियों का दमखम बढ़ता जा रहा है।
अब क्या होगा?
यह हमला पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि यह बलूच अलगाववादियों की बढ़ती ताकत को दर्शाता है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और बलूचिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है। क्या यह हमला पाकिस्तान में किसी बड़े संकट का संकेत है? यह देखना बाकी है।
क्या पाकिस्तान गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है?
नोशकी हाईवे पर हुए इस हमले के बाद बलूचिस्तान में पाकिस्तान की पकड़ और कमजोर होती दिख रही है। पाकिस्तान सरकार बुरी तरह घबराई हुई है और अपने ही लोगों को कुचलने में लगी है। क्या बलूचिस्तान पाकिस्तान से अलग होने की ओर बढ़ रहा है? क्या ये हमला पाकिस्तान के टूटने की आहट है?
BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा,
“हम पाकिस्तान के कब्जे से बलूचिस्तान को आज़ाद कराकर ही दम लेंगे। यह हमला हमारी जंग का हिस्सा है और आगे भी हम पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाते रहेंगे।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव
नौकरी से इस्तीफा भी ‘रिटायरमेंट’ के बराबर, नहीं रुकेगी पेंशन, हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें