अब कर्मचारियों के परिवारों को मिलेगा बड़ा फायदा, EPFO ने किए 3 बड़े बदलाव, जानें कैसे बदलेगा आपका भविष्य

नई दिल्ली 

अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपका EPF कटता है, तो यह खबर आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है। EPFO ने अपने EDLI (Employees Deposit Linked Insurance) योजना में तीन बड़े बदलाव किए हैं, जिनका असर हजारों परिवारों पर पड़ेगा। ये बदलाव न केवल बीमा राशि को बढ़ाएंगे, बल्कि नौकरी के दौरान और बाद में भी परिवार को सुरक्षा प्रदान करेंगे। आइए जानते हैं कि ये बदलाव क्या हैं और आप कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं।

1. अब नौकरी के पहले साल में भी मिलेगा बीमा लाभ

पहले, अगर कोई कर्मचारी अपनी नौकरी के पहले साल में ही गुजर जाता था, तो उसके परिवार को बीमा का लाभ नहीं मिलता था। लेकिन नए नियम के अनुसार, अब ऐसे मामलों में परिवार को न्यूनतम ₹50,000 की बीमा राशि दी जाएगी। हर साल करीब 5,000 परिवारों को इस बदलाव का सीधा फायदा होगा।

2. नौकरी छूटने के बाद भी मिलेगा बीमा कवर

पहले, अगर किसी कर्मचारी की नौकरी छूट गई और उसके कुछ महीनों बाद उसकी मृत्यु हो गई, तो परिवार को EDLI का कोई लाभ नहीं मिलता था। लेकिन अब, अगर आखिरी EPF योगदान के 6 महीने के अंदर कर्मचारी की मृत्यु होती है, तो परिवार को बीमा राशि मिलेगी। बशर्ते कि कर्मचारी का नाम कंपनी के रोल से पूरी तरह हटाया न गया हो।

3. नौकरी बदलने पर भी बीमा सुरक्षा बनी रहेगी
पहले, अगर कोई कर्मचारी नौकरी बदलते समय कुछ दिनों, हफ्तों या महीनों के लिए बेरोजगार रहता था, तो यह उसकी “निरंतर सेवा” नहीं मानी जाती थी, जिससे परिवार को बीमा राशि नहीं मिलती थी। लेकिन अब, अगर दो नौकरियों के बीच 2 महीने तक का ब्रेक है, तो भी सेवा को निरंतर माना जाएगा और परिवार को बीमा का लाभ मिलेगा। इससे हर साल करीब 1,000 परिवारों को फायदा होगा।

4. EDLI योजना में नामांकन कैसे करें
कर्मचारियों को इस योजना के तहत कोई अलग से पंजीकरण नहीं कराना पड़ता। अगर वे EPF (Employees Provident Fund) के सदस्य हैं, तो वे स्वचालित रूप से EDLI योजना के अंतर्गत आ जाते हैं।

5. बीमा राशि क्लेम करने की प्रक्रिया

  • परिवार के सदस्यों या नॉमिनी को Form 5 IF भरकर संबंधित क्षेत्रीय EPFO कार्यालय में जमा करना होता है।
  • इस फॉर्म के साथ कर्मचारी का मृत्यु प्रमाण पत्र, नॉमिनी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक और कंपनी से प्रमाण पत्र भी जरूरी होता है।
  • क्लेम आवेदन के बाद 30 दिनों के भीतर बीमा राशि जारी कर दी जाती है।

6. कौन कर सकता है क्लेम?
बीमा राशि कर्मचारी के नॉमिनी, जीवनसाथी, बच्चों, माता-पिता या कानूनी उत्तराधिकारी को दी जाती है।

7. EDLI योजना और अन्य जीवन बीमा योजनाओं में अंतर
EDLI योजना सरकारी होती है और यह बिना किसी प्रीमियम के EPFO के सदस्यों को दी जाती है, जबकि निजी जीवन बीमा योजनाओं में प्रीमियम देना पड़ता है।

अब मिलेगा 2.5 लाख से 7 लाख रुपये तक का बीमा लाभ
अब कर्मचारियों के परिवारों को न्यूनतम ₹2.5 लाख और अधिकतम ₹7 लाख तक की बीमा राशि मिलेगी। यह राशि कर्मचारियों और उनके परिवारों की आर्थिक सुरक्षा को और मजबूत करेगी। वहीं, EPF पर 8.25% ब्याज दर भी तय की गई है, जो कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने में मदद करेगी।

हर साल 14,000 से ज्यादा परिवार होंगे लाभान्वित
EPFO का कहना है कि इन बदलावों से हर साल 14,000 से ज्यादा परिवारों को फायदा होगा। यह कदम उन परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, जो अपने प्रियजनों को खोने के बाद आर्थिक संकट से जूझते हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

केजरीवाल के खिलाफ़ FIR दर्ज करो, दिल्ली कोर्ट ने दिए आदेश | जानिए वजह

स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद बैठक संपन्न, स्वावलंबी भारत के लिए 8 सूत्रीय प्रस्ताव पारित

प्लानिंग का काम था, प्लॉटिंग कर बैठे! सैलरी इंजीनियर की, ठाठ अरबपतियों जैसे – JDA इंजीनियर की अंधाधुंध कमाई पर ACB की बड़ी रेड

फर्जी डिग्री से भरी सरकारी कुर्सियां; SOG की जांच में  इस यूनिवर्सिटी का काला खेल उजागर | एक-एक लाख में बेची गईं डिग्रियां, कई बड़े चेहरे बेनकाब

PNB में बड़ा बीमा घोटाला: मृतकों को ज़िंदा दिखाकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा, बैंक मैनेजर और अधिकारी शामिल

जयपुर में करोड़ों की काली कमाई का भंडाफोड़, IT रेड में निकला हवाला, विदेशी निवेश और सोने का खजाना | काले खेल में फंसे तीन बड़े कारोबारी, 5 करोड़ कैश, 6 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी, 24 लॉकर

बैंककर्मियों की सुस्ती पर प्रशासन का एक्शन, 33 बैंककर्मी मीटिंग हॉल में कर दिए ‘नजरबंद’, हॉल के बाहर तैनात कर दी पुलिस

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें