इंडेन गैस के उपभोक्ता भी अब मिस्ड कॉल से भी सिलेण्डर की बुकिंग कर सकेंगे। उनको इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से 8454955555 नम्बर पर मिस्ड कॉल करनी होगी। पिछले दिनों पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भुवनेश्वर में इसकी शुरुआत की। उल्लेखनीय है कि भारत पेट्रोलियम पहले से ही यह सुविधा मुहैया करा रहा है।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS