आर्टिस्ट प्रकृति से रंग चुनकर खुद के भी व दूसरों के भी जीवन में रंग भर देता है l कोरोना महामारी की वजह से लम्बे समय तक कला से सम्बंधित कोई जीवंत कार्यक्रम ना हो पाने को ध्यान में रखते हुए ‘सृजन आर्ट प्रमोशनल सोसाइटी’ के सौजन्य से स्काई हॉक एवं विनीता आर्ट्स के संयुक्त तत्वाधान में पेंटिंग वर्कशॉप व एक्जीबिशन ‘कलर थ्योरी’ का समापन तीन जनवरी को होगा।
आयोजक रवींद्र गुप्ता के अनुसार नए वर्ष पर इस कार्यक्रम का प्रताप नगर, सांगानेर, जयपुर में आगाज किया गया। इसमें देश – प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों ने हिस्सा ले रहे हैं। देश के प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा आमजन में कला क्षेत्र के प्रति जागरूकता व रूचि पैदा करने के लिए 1 व 2 जनवरी को लाइव डेमो दिया गया।
3 जनवरी को सभी पेंटिंग को कला प्रेमियों, कला के कद्रदानों व आमजन के अवलोकन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा l
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com