रेलवेकर्मियों को बड़ी राहत
रेलवे ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ी राहत दी है। रेलवे ने देश के सभी 17 जोनल को एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार रेलवे के कर्मचारी और उनके परिजन अब गंभीर स्थिति में रेलवे से अनुबंधित अपने नजदीकी किसी भी निजी अस्पताल में भी इलाज करा सकेंगे। कर्मचारी बिना रैफर हुए रेलवे से अनुबंधित अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे। साथ ही रेलवे अस्पताल में इलाज की सुविधा बंद होने से सरकार का खर्च भी बचेगा। इस स्कीम के तहत रेलवे को सिर्फ कर्मचारियों के बीमा प्रीमियम का भुगतान करना होगा। पहले होता ये था कि बीमार होने पर पर पहले रेलवे के अस्पताल जाना पड़ता था और फिर वहां से निजी निजी अस्पताल रैफर किया जाता था। अब रेलवे ने इस क्य्वस्था को बदल दिया है। अब रेलवे के कर्मचारी और उनके परिजन अब गंभीर स्थिति में रेलवे से अनुबंधित अपने नजदीकी किसी भी निजी अस्पताल में सीधे ही भर्ती होकर इलाज करा सकेंगे।
इसके लिए रेलवे ने यूनिवर्सल उम्मीद कार्ड जारी किए हैं, जिन्हें दिखाना होगा। संबंधित निजी अस्पताल उपचार प्रारंभ करने के बाद 24 घंटे या नेक्स्ट वर्किंग डे में मरीज की जानकारी रेलवे अस्पताल को देंगे। रेलवे अस्पताल की ओर से यह बताया जाएगा कि कर्मचारी का उपचार रेलवे अस्पताल में हो सकता है या नहीं? यदि रोग गंभीर है तो उसका निजी अस्पताल में उपचार जारी रहेगा और ज्यादा गंभीर नहीं है तो मरीज अपनी इच्छा से रेलवे अस्पताल आ सकेगा या निजी अस्पताल में ही भर्ती रह सकेगा। मरीज रेलवे अस्पताल में उपचार नहीं करवाता है तो उसे रेलवे गवर्नमेंट हैल्थ सर्विस की तय दरों के मुताबिक भुगतान करेगी।इससे रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों को समय पर उपचार मिल सकेगा, परेशान नहीं होना पड़ेगा। कागजी कार्रवाई में समय नष्ट नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
- जो उम्र निकल गई थी… अब उन्हीं को फिर मिलेगा मौका | हिमाचल में शिक्षक भर्ती के नियमों में हुआ ये बड़ा बदलाव
- गली नहीं, जलजमाव का तालाब बन गया है भरतपुर का नदिया मोहल्ला | 20 दिन से भरा है पानी, नगर निगम कर्मचारी बेपरवाह
- फांसी का फंदा लेकर पत्नी-बेटी संग किसानों के धरने पर पहुंचा अफसर, बोला- 43 बार धमकी दी गई, अब यहीं मार डालो मुझे!
- दौसा में ‘वंदे गंगा’ शिविर के ज़रिए बच्चों को सिखाया जल बचाने का मंत्र
- भरतपुर के अव्यांश सिंह बने इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम के नेट बॉलर
- माहेश्वरी समाज का निशुल्क नेत्र शिविर 17 जून को
- अंतिम घड़ी…
- बंद पड़ा खाता अब फिर से होगा चालू… वो भी बिना चक्कर लगाए | RBI ने निष्क्रिय खातों को एक्टिव करने के लिए दिए नए आदेश
- 15 जून को भरतपुर में पी.टी.ई.टी परीक्षा | शहर के 25 केंद्रों पर दो और चार वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए होगी कड़ी निगरानी
- आसमान में गूंजा मौत का धमाका | टेक ऑफ के दो मिनट बाद लंदन जा रहा एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी सवार समेत 242 लोग थे सवार , सिर्फ एक यात्री बचा