जयपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के घर जल्दी ही शहनाई गूंजने वाली है। उनके बड़े बेटे अभिषेक शर्मा ने बिहार कैडर की IAS अफसर कृतिका मिश्रा (IAS Kritika Mishra) से पांच अगस्त को कानपुर में सगाई कर ली है। हालांकि इस सगाई में भजनलाल शर्मा शामिल नहीं हो पाए। कृतिका मिश्रा कानपुर की ही रहने वाली हैं और वह 2022 बैच की IAS अफसर हैं।

बताया जा रहा है कि सीएम के बेटे अभिषेक की सगाई कानपुर में पांच अगस्त को हुई थी। सगाई का कार्यक्रम गुपचुप तरीके से 5 अगस्त को कानपुर में परिवार के कुछ खास सदस्यों की मौजूदगी में हुआ। सगाई के कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल नहीं हो पाए। जल्दी ही मुख्यमंत्री कानपुर जाएंगे और एक कार्यक्रम पूंछरी के लौठा (भरतपुर) में पारिवारिक कार्यक्रम होने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार देवउठनी ग्यारस (12 नवंबर) को अभिषेक शर्मा और कृतिका मिश्रा शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
इस रिश्ते को करवाने में यूपी के एक आईएएस ऑफिसर और मुख्यमंत्री के गृह जिले में तैनात मुख्यमंत्री के खास माने जाने वाले एक आईपीएस ऑफिसर का अहम रोल रहा है। अभिषेक की होने वाली पत्नी कानपुर की कृतिका मिश्रा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में हिंदी मीडियम टॉपर रही हैं। उनका यह दूसरा अटेंप्ट था जिसमें उन्हें 66वीं रैंक मिली थी। पहले अटेंप्ट में वे इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई थी। उनके पिता दिवाकर मिश्रा एक इंटर कॉलेज में पढ़ाते हैं और मां LIC में कार्यरत हैं।

मुख्यमंत्री के बेटे अभिषेक पुणे के कॉलेज से एमबीए कर रहे हैं और जल्द ही एक बिजनेस स्टार्टअप करने वाले हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूसरे बेटे कुणाल पेशे से डॉक्टर हैं। सगाई के बाद सीएम के गांव अटारी (भरतपुर) और जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित आवास पर शुक्रवार को मिठाई बांटी गई। नजदीकी रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को भी शगुन की मिठाइयां दी गईं।फिलहाल शादी की तैयारी चल रही है।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
महंगा हुआ सरस का दूध, इतनी हुई बढ़ोतरी | जानें कब से लागू होंगी बढ़ी दरें
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें