मथुरा
उत्तरप्रदेश (UP) के मथुरा (Mathura) में एक शादी समारोह में दुल्हन दूल्हे को वरमाला डालने वाली थी कि इस दौरान पच्चीस वर्षीय एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
हत्या की यह वारदात मथुरा के गोविंद नगर क्षेत्र स्थित लोटस गार्डन में शादी समारोह की है जहां 25 वर्षीय राहुल गोस्वामी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि लोटस गार्डन में एक शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान इसकी पार्किंग में ही थाना हाईवे क्षेत्र के विकास नगर निवासी राहुल गोस्वामी (25) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि शादी समारोह में आए राहुल गोस्वामी (25) को किसी ने आवाज दी जिस पर वह गार्डन की पार्किंग में चला गया। जहां उसके सिर में गोली मार दी गई। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी सिटी अरविंद कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उसमें एक संदिग्ध गाड़ी का पता चला है। उसकी चेकिंग के लिए नाकाबंदी कर दी गई है।
राहुल के पिता सत्यानंद गिरी ने बताया कि उनका बेटा शाम को दिल्ली से लौटा था। इसके बाद वह शादी में आने की कहकर निकल आया। राहुल व्यापारी अखिल पटना के साथ रहता था और कभी-कभी गाड़ी भी चलाता था। रविवार की शाम को अखिल पटना के बेटे के साथ वह शादी में पहुंचा। जहां अखिल पटना का बेटा शादी समारोह में चला गया जबकि राहुल गाड़ी लेकर पार्किंग में चला गया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को जड़ा थप्पड़ | देखें ये वीडियो
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Railway: रेलवे का सेक्शन इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार | CBI की कार्रवाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें