सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी से घटना की जांच की जा रही है। आइजी नवीन अरोरा भी मौके पर पहुंच गए हैं। 4 बदमाश कैप लगाए थे, जबकि दो बिना कैप के थे। सभी ने मास्क भी लगाया हुआ था। लूट को अंजाम देने के लिए पहले 4 बदमाश ऑफिस में गए, जबकि दो बाहर ही रहे। इसके बाद लूट को अंजाम दिया। भागते समय बदमाशों ने बगल के दुकानदार से पूछा भी कोई सायरन तो नहीं बजा। कई थानों का फोर्स आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। पूरे शहर की सीमाएं सील कर दी गई हैं।