आगरा
आगरा के कमलानगर में शनिवार 17 जुलाई को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई। आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस में घुसे और स्टाफ को बंधक बनाकर क़रीब 17 किलो सोना और 5 लाख रुपए कैश लूटकर ले गए। लूट की क़ीमत क़रीब 8.5 करोड़ बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी से घटना की जांच की जा रही है। आइजी नवीन अरोरा भी मौके पर पहुंच गए हैं। 4 बदमाश कैप लगाए थे, जबकि दो बिना कैप के थे। सभी ने मास्क भी लगाया हुआ था। लूट को अंजाम देने के लिए पहले 4 बदमाश ऑफिस में गए, जबकि दो बाहर ही रहे। इसके बाद लूट को अंजाम दिया। भागते समय बदमाशों ने बगल के दुकानदार से पूछा भी कोई सायरन तो नहीं बजा। कई थानों का फोर्स आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। पूरे शहर की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
जानकारी के मुतााबिक, कमला नगर सेंट्रल बैंक रोड स्थित कमला नगर में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी का ऑफिस है। यहां दोपहर करीब एक बजे जब कर्मचारी अपना काम कर रहे थे, तभी अचानक हथियारों से लैस होकर चार बदमाश अंदर दाखिल हुए। उन्होंने कर्मचारियों पर हथियार तान दिए। बदमाशों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी और स्टाफ को बंधक बना लिया। बदमाशों की संख्या चार से छह के बीच बताई जा रही है।
वारदात को अंजाम देकर बदमाश कंपनी कर्मचारियों को अंदर ही बंद करके चले गए। बदमाशों के भागने के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने अलार्म बजाया, लेकिन अलार्म सुनने के काफी देर बाद आसपास के लोग जुटे। इसके बाद गेट खुलवाया और पुलिस को सूचना दी गई। लूट करीब 8.5 करोड़ की बताई जा रही है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वाणिज्य कर विभाग का सहायक आयुक्त 8 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार | टैक्स लायबिलिटी कम करने के एवज में की थी रिश्वत की डिमांड
- Good News: राजस्थान में होगी 1220 चिकित्सकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से करें अप्लाई
- सरकार के एक इस आदेश से राजस्थान के 5 लाख पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत | जानें क्या हैं आदेश
- PNB वालों ने थमा दी गलत लॉकर की चाबी, गहने लेकर फरार हो गईं मां-बेटी
- Sawai Madhopur News: बालिकाओं को वितरित किए सेनेटरी नैपकिन
- बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में तब्दील, फिर होगी राजस्थान में भारी बारिश | इन संभागों के लिए जारी हुआ डबल अलर्ट
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा