आगरा
आगरा शहर की पॉश कॉलोनी कमलानगर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा में दिनदहाड़े पांच हथियारबंद बदमाशों ने 17 किलो सोना और 6 लाख रुपए नकदी लूट ली थी। इनमें से दो बदमाश इसी दिन रात को एनकाउंटर में मारे गए। इन बदमाशों ने बीस मिनट में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। मुठभेड़ के दौरान दोनों लुटेरे घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लूट की वारदात के बाद पुलिस को इन बदमाशों के खंदौली चौराहे पर होने की सूचना मिली थी। इस पर एत्मादपुर पुलिस ने उनको वहां घेर लिया। जहां दो बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए। उनको एसएन मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। मारे गए बदमाशों में फिरोजाबाद का रहने वाला मनीष पांडेय और निर्दोष कुमार हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट का आधा माल और दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। इनके दो साथी नरेंद्र उर्फ लाल और अंशु फरार हैं।
आपको बता दें मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस में घुसे 4 बदमाश स्टाफ को बंधक बना कर 17 किलो सोना और 5 लाख रुपए लूट ले गए थे। वारदात के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी थी। इसी दौरान एत्मादपुर इलाके में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। लूट के बाद सभी अलग-अलग रास्तों पर भाग निकले।
शातिर अपराधी थे मारे गए बदमाश
मणप्पुरम गोल्ड कंपनी में डकैती के मामले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शातिर मनीष पांडेय और निर्दोष प्रजापति फीरोजाबाद के रहने वाले थे। फरार बदमाश नरेंद्र लाला और अंशु भी दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर के हिस्ट्रीशीटर हैं। मृतक बदमाश दोनों शातिर किस्म के अपराधी थे।
मनीष पांडेय उर्फ राजा: जैन नगर का रहने वाला मनीष पांडेय उर्फ राजा वर्ष 2014 में हुए सनसनीखेज मुकेश यादव हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त था। मुकदमा दर्ज होने के बाद मनीष पांडेय परिवार के साथ फरार हो गया था। बताया जाता है कि मनीष नोएडा के गौर सिटी में शाह बेरी 11 एवेन्यू में रहता था। उसके रिश्तेदार अब भी जैन नगर में रहते हैं, लेकिन उन्हें वारदात की जानकारी नहीं है।
निर्दोष प्रजापति: मटसेना थाना क्षेत्र के गांव कनैटा का रहने वाला निर्दोष प्रजापति ने चेन्नई से शू डिजाइनिंग का कोर्स किया था। इसके बाद वह नोएडा में रहता था। दो-चार महीने में वह गांव आता था। दो माह पहले घर आने पर उसने बताया था कि वह पीएनबी में नौकरी करता है। निर्दोष के छोटे भाई सोनू ने बताया कि दिल्ली में मर्चेंट नेवी के कोर्स में दाखिला लिया था। उसने बताया था कि वह कोर्स करने के बाद इंग्लैंड जाएगा। कोरोना के चलते उसका कोर्स पूरा नहीं हो सका। इसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। सोनू ने बताया कि निर्दोष से फोन बात पर हुई थी। उसने बताया था कि वह नोएडा में है और शनिवार को घर आ जाएगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Ratan Tata Passes Away: भारत ने खो दिया अपना ‘रतन’, 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन, शोक में डूबा देश
- जयपुर के बजाज नगर थाने में वकीलों से मारपीट, गुस्साए वकीलों ने पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय का किया घेराव | पुलिस कमिश्नर ने SI को किया निलंबित, SHO के खिलाफ भी हो सकता है एक्शन
- भरतपुर में लोकमाता अहिल्याबाई के 300वीं जन्म जयंती वर्ष समारोह का आयोजन | ABRSM का कार्यक्रम
- रूप कंवर सती कांड: 37 साल बाद आया फैसला, सभी 8 आरोपी बरी, बताई ये वजह | पति की चिता में जलाई गई थी 18 साल की युवती
- भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापारियों को अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने का आह्वान
- जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 2024 में जयपुर के पुलकित प्रजापत और जोधपुर के रूद्र प्रताप का जलवा
- राष्ट्रीय सीनियर महिला T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भरतपुर की नीतू शर्मा का राजस्थान की टीम में चयन | भरतपुर के क्रिकेट इतिहास में किसी महिला खिलाड़ी का पहली बार प्रदेश की सीनियर टीम में चयन
- ग्रामीण बैंक कर्मियों की पेंशन को लेकर बड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने जारी किए ये निर्देश
- वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट
- हरियाणा में भाजपा की जीत पर भरतपुर में बंटी मिठाई