CM योगीआदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, दो बहनें साथ पढ़ रही हैं तो एक की फीस होगी माफ

लखनऊ 

UP के किसी निजी स्कूल में दो बहनें एक साथ पढ़ रही हैं तो उनमें से एक की फीस माफ़ होगी। यह ऐलान गांधी जयंती के मौके पर लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। उन्होंने कहा कि अगर निजी स्कूल फीस माफ नहीं करते हैं तो संबंधित विभाग की ओर से ऐसी एक छात्रा की ट्यूशन फीस देने की व्यवस्था की जाएगी। ताकि कोई जरूरतमंद बच्ची  शिक्षा से छूटने न पाए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी विद्यालयों में महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए।

अभी बनेंगे नियम
निजी स्कूलों में दो बहनों में से किसी एक की फीस माफ करने की घोषणा के बाद अब विभाग के अधिकारी इसकी गाइडलाइन और नियम बनाने में जुट गए हैं। क्या नियम होंगे और इसका पालन कैसे कराया जाएगा, इस बारे में स्पष्ट निर्देश जल्दी ही जारी किए जाएंगे।

177.35 करोड़ की छात्रवृत्ति ट्रांसफर
आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 1,51,215 छात्रों को 177.35 करोड़ की छात्रवृत्ति ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?