मथुरा
उत्तर प्रदेश के मथुरा से चोरी UP के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की कार बदमाश हादसे के बाद भरतपुर में छोड़कर भाग गए। चौधरी लक्ष्मी नारायण की इनोवा कार भरतपुर के चिकसाना में दुर्घटना के बाद लावारिस हालत में मिली। कैबिनेट मंत्री की यह कार 5 अगस्त तड़के चोरी हुई थी।
कैबिनेट मंत्री की इनोवा क्रिस्टा यूपी 85 बीसी 4005 उनके भांजे मनोज फौजदार के चन्द्रपुरी कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी थी। गुरुवार सुबह वहां कार नहीं खड़ी थी। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई।
कैबिनेट मंत्री की कार चोरी होने की सूचना मिलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें मंत्री की कार को खोजने में जुट गई। इस बीच राजस्थान के भरतपुर में सड़क पर कार खड़ी मिली। कार दुर्घटनाग्रस्त है।

ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बदमाश हादसे के बाद कार को सड़क पर छोड़कर चोर भाग गए।कार बदमाश गाड़ी लेकर भाग रहे थे। रास्ते में किसी वाहन से इनोवा टकरा गई। जिसके बाद बदमाश गाड़ी को वहीं पर खड़ी करके भाग गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
भरतपुर में मिली थी गाड़ी की लोकेशन
पुलिस को गाड़ी की लोकेशन भरतपुर में मिली थी। जिसके बाद पुलिस मंत्री के परिवार के कुछ लोगों के साथ भरतपुर रवाना हो गई थी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- मुस्लिमों को खुश करने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला, हिंदू त्योहारों की छुट्टियां घटाई, मुस्लिम की बढ़ाई | भाजपा बोली ये स्टेट बन गया अब ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ…’
- यूपी में सनसनीखेज घटना: पहले सोती हुई पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुर की हत्या की और फिर खुद को गोली से उड़ाया
- भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, पत्थरों से कुचला सिर | वोटिंग के बाद लौट रहा था घर
- लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस
- डीग में बवाल; उपद्रवियों ने गांव में घुसकर मचाया जमकर उत्पात, हनुमान मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया | फायरिंग और पथराव में कई घायल
- मथुरा के MBBS स्टूडेंट का कानपुर में मर्डर, बेसमेंट में मिला खून से सना शव
ट्रेक्टर से टकराई थी कार
ग्रामीणों के अनुसार मंत्री की गाड़ी नेशनल हाइवे पर एक ट्रेक्टर से टकरा गई थी। जिसके बाद उसके इंजन में आग लग गई। चोर वहां मौजूद एक दुकान पर पहुंचे और उन्होंने दुकान मालिक से आग बुझाने के लिए पानी भी मांगा जिसके बाद चोर गाड़ी को एक पंचर की दुकान के सामने खड़ी कर गए और दुकान मालिक को बताया कि वह पास के ही गांव में रहने हैं वह अपने घर से ट्रेक्टर लेने जा रहे हैं जिसके बाद वह गाड़ी को ट्रेक्टर से खिंच कर ले जाएंगे। लेकिन वह फिर दोबारा नहीं लौटे।