टोक्यो ओलम्पिक: रवि दहिया ने भारत की झोली में डाला एक और मेडल, जीता सिल्वर मेडल

टोक्यो 

टोक्यो ओलम्पिक में हरियाणा के पहलवान रवि दहिया ने एक और मेडल भारत की झोली में डाल दिया। उन्होंने गुरूवार को ओलंपिक कुश्ती का सिल्वर मेडल जीता। गोल्ड मेडल के लिए जारी मुकाबले में वह रुस के पहलवान को मात नहीं दे सके, लेकिन चांदी लेकर भारत लौट रहे हैं।

रवि दहिया को रूस के पहलवान जवूर उगुएव से 57 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कैटिगरी में हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले की शुरुआत से ही रूसी पहलवान जवूर उगुएव ने अपनी बढ़त बना ली थी, जिसे रवि दहिया कड़ी टक्कर देने के बाद भी अंत तक खत्म नहीं कर पाए। रवि ने पहले पीरियड की शुरुआत में 2-2 की बराबरी कर ली थी, लेकिन फिर रूसी पहलवान ने जबरदस्त वापसी करते हुए स्कोर को 4-2 कर दिया था। इसके बाद रूसी पहलवान ने रवि को कोई मौका नहीं दिया। एक समय पर जवूर उगुएव 7-2 से आगे चल रहे थे, लेकिन तभी रवि दहिया ने दो पॉइंट और हासिल कर लिए, लेकिन मुकाबला नहीं जीत सके।

सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी
रवि दहिया ने ओलंपिक में पहली बार हिस्सा लिया था और मेडल जीता। कुश्ती में उन्होंने सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 2008 के बीजिंग ओलंपिक के बाद से ही भारत लगातार कुश्ती में मेडल हासिल कर रहा है। रवि दहिया ने कुश्ती में दूसरा सिल्वर जीता है, उनसे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचे पहलवान सुशील कुमार ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

विनेश फोगाट और अंशु मलिक की हार से निराशा
इससे पहले दिन में विनेश फोगाट के मुकाबले में भारत को निराशा का सामना करना पड़ा। विनेश फोगाट को बेलारूस की पहलवान के मुकाबले हार का सामना करना पड़ा। वहीं पहलवान अंशु मलिक भी ब्रॉन्ज मेडल में रूस की पहलवान वलेरिया कोबलोवा को हार का सामना करना पड़ा। वह 57 किलोग्राम भारवर्ग के रेपेचेज मुकाबले में उतरी थीं।

पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- खूब लड़े, आपका जवाब नहीं
रवि दहिया को ओलंपिक में जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘रवि कुमार दहिया बेहतरीन पहलवान हैं। उनकी फाइटिंग स्पिरिट का कोई जवाब नहीं है। उन्हें टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के लिए शुभकामनाएं। भारत को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर गर्व है।’