LIC में दो नए MD के नामों की सिफारिश

नई दिल्ली 

देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में दो नए MD के नाम तय कर दिए गए हैं। उनके नामों की सिफारिश बैंक बोर्ड ब्यूरो ने कर दी है। इसके बाद अप्वाइंटमेंट ऑफ कैबिनेट कमिटी (एसीसी) इन नामों पर अपनी मुहर लगाएगा। जिनके नामों की सिफारिश की गई है उनके नाम भी सामने आ गए हैं। इनके नाम  आईपे मिनी और बीसी पटनायक हैं । जबकि दो नाम रिजर्व में हैं। इसमें एक दिनेश भगत और दूसरे प्रकाश चंद हैं।

आपको बता दें कि LIC में 4 MD का पद हैं। इसमें से एक पद जनवरी में खाली हुआ था। टीसी सुशील कुमार की जगह पर एलआईसी हाउसिंग के सीईओ एस. के. मोहंती को 1 फरवरी को MD बनाया गया था। अब जून में दूसरे MD का पद खाली होगा। जून में इसके चेयरमैन एम.आर कुमार रिटायर होंगे। उनकी जगह पर एस.के मोहंती चेयरमैन की रेस में सबसे आगे हैं। उनके पास ढाई से तीन साल का कार्यकाल बचा होगा। हालांकि वर्तमान MD में मोहंती सबसे जूनियर हैं। पर उन्हें चेयरमैन इसलिए बनाया जाएगा क्योंकि उनके पास रिटायरमेंट के लिए काफी समय है। नियम के अनुसार 2 साल का जिनके पास समय होता है, वे चेयरमैन पद के दावेदार होते हैं।

1 जुलाई को मिनी आईपे एमडी का पद संभालेंगी
मोहंती के चेयरमैन बनने के बाद जो MD की पद खाली होगी, उनकी जगह पर आईपे मिनी को नियुक्त किया जाएगा। उसके बाद जुलाई में विपिन आनंद रिटायर होंगे। उनकी जगह पर बीसी पटनायक को नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद सितंबर में तीसरे MD मुकेश गुप्ता रिटायर होंगे और उनकी जगह पर रिजर्व नाम में से दिनेश भगत को लाया जाएगा। जबकि अगले साल रिटायर होने वाले राजकुमार की जगह पर प्रकाश चंद को लाया जाएगा।




 

ये भी पढ़ें

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS