नई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में दो नए MD के नाम तय कर दिए गए हैं। उनके नामों की सिफारिश बैंक बोर्ड ब्यूरो ने कर दी है। इसके बाद अप्वाइंटमेंट ऑफ कैबिनेट कमिटी (एसीसी) इन नामों पर अपनी मुहर लगाएगा। जिनके नामों की सिफारिश की गई है उनके नाम भी सामने आ गए हैं। इनके नाम आईपे मिनी और बीसी पटनायक हैं । जबकि दो नाम रिजर्व में हैं। इसमें एक दिनेश भगत और दूसरे प्रकाश चंद हैं।

आपको बता दें कि LIC में 4 MD का पद हैं। इसमें से एक पद जनवरी में खाली हुआ था। टीसी सुशील कुमार की जगह पर एलआईसी हाउसिंग के सीईओ एस. के. मोहंती को 1 फरवरी को MD बनाया गया था। अब जून में दूसरे MD का पद खाली होगा। जून में इसके चेयरमैन एम.आर कुमार रिटायर होंगे। उनकी जगह पर एस.के मोहंती चेयरमैन की रेस में सबसे आगे हैं। उनके पास ढाई से तीन साल का कार्यकाल बचा होगा। हालांकि वर्तमान MD में मोहंती सबसे जूनियर हैं। पर उन्हें चेयरमैन इसलिए बनाया जाएगा क्योंकि उनके पास रिटायरमेंट के लिए काफी समय है। नियम के अनुसार 2 साल का जिनके पास समय होता है, वे चेयरमैन पद के दावेदार होते हैं।
1 जुलाई को मिनी आईपे एमडी का पद संभालेंगी
मोहंती के चेयरमैन बनने के बाद जो MD की पद खाली होगी, उनकी जगह पर आईपे मिनी को नियुक्त किया जाएगा। उसके बाद जुलाई में विपिन आनंद रिटायर होंगे। उनकी जगह पर बीसी पटनायक को नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद सितंबर में तीसरे MD मुकेश गुप्ता रिटायर होंगे और उनकी जगह पर रिजर्व नाम में से दिनेश भगत को लाया जाएगा। जबकि अगले साल रिटायर होने वाले राजकुमार की जगह पर प्रकाश चंद को लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
- वसुंधरा राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू: ‘टी’ पार्टी के बहाने शक्ति प्रदर्शन, दो दर्जन विधायक पहुंचे
- भरतपुर-डीग में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़, भाजपा ने जीती सात में से पांच सीट, एक बागी भी जीता
- दौसा में इस बार पलट गई बाजी, कांग्रेस को मिली पांच में से सिर्फ एक सीट, दोनों केबिनेट मंत्री ममता भूपेश और परसादी लाल मीणा हारे | जानिए पांचों सीटों के नतीजे
- तीन राज्यों में भाजपा का जलवा, मोदी की गारंटी पर जताया भरोसा | राजस्थान-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिला बड़ी कामयाबी, तेलंगाना ने थामा कांग्रेस का हाथ
- रेलवे के दो अधिकारियों सहित पांच गिरफ्तार, भारी रिश्वत के बदले कंपनी को पहुंचाया फायदा
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, बच्चे का सिर धड़ से अलग हुआ | हादसा देख कांप उठे लोग
- राजस्थान में बसपा ने बदली रणनीति, अब उठाया ये बड़ा कदम | त्रिशंकु विधानसभा की आशंकाओं से घिरे हैं सभी दल
- सरपंच ने पट्टा जारी करने के एवज में मांगे 3.40 लाख, ACB ने 2.40 लाख लेते हुए दबोच लिया
- बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने फर्जकारी कर बनवाए क्रेडिट कार्ड, लोन उठाकर डकार गया 1 करोड़
- CBSE बोर्ड एग्जाम पर बड़ा अपडेट, 10वीं, 12वीं में नहीं मिलेगी कोई रैंक या डिवीजन, देखें नोटिस
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS