अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख कैश लूट ले गए बदमाश, फायरिंग करते हुए भागे | बदमाशों से भिड़ गया व्यापारी

जोधपुर 

राजस्थान में बेख़ौफ़ बदमाशों ने शुक्रवर शाम को एकबार फिर एक और बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया बदमाश एक अनाज व्यापारी से 81 लाख कैश लूट कर फरार हो गए व्यापारी की उन बदमाशों से गुत्थमगुत्था भी हुई, लेकिन तभी बदमाशों ने गोली चला दी और फरार हो गए। गोली व्यापारी के पास से निकल गई। इसलिए उसकी जान बच गई।

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

लूट की यह वारदात आज शाम को जोधपुर जिले के फलोदी में हुई SP (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि आज शाम करीब 4:15 बजे फलौदी के राईका बाग में मोक्ष ट्रेडिंग कंपनी का  मालिक रमेश कुमार गुलेच्छा उर्फ सेठूजी नई सड़क स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 लाख और एक व्यापारिक फर्म से 31 लाख रुपए लेकर स्कूटी से राईका बाग होते हुए अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान एसएमबी स्कूल के पास कार सवार 4 बदमाशों ने उनका स्कूटर रुकवा लिया और व्यापारी रमेश गुलेचा के स्कूटर के आगे रखा बैग छीनकर भाग निकले व्यापारी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए

SC के आदेश के बाद राजीव हत्याकांड के सभी दोषी रिहा; जेल से निकलकर नलिनी बोलीं- मैं आतंकी नहीं

पीड़ित अनाज व्यापारी

व्यवसायी उठा और कार में घुस बदमाश को पकड़ कर बाहर खींच लिया। एक बार तो बैग छीन लिया, लेकिन तभी कार से एक बदमाश और बाहर आया और बैग लेकर गाड़ी में घुस गया। रमेश कुमार बदमाशों का पीछा करने लगे तो बदमाशों पिस्तौल से फायर कर दिया, गोली उनके पेट को  छूते हुए निकल गई। इससे खून बहने लगा। इसके बाद भी व्यापारी ने  एक बड़ा सा पत्थर उठा कर कार की ड्राइवर साइड में दे मारा। लुटेरे कार लेकर पोकरण रोड की ओर भाग निकले।

घटना की जानकारी मिलते ही फलोदी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई व्यापारी ने पुलिस को बताया कि कार उसके साथ ही चल रही थी उसे अंदेशा है कि कार में सवार लोगों ने बैंक से ही उसका पीछा किया था बाद में पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि लुटेरे लगातार उसकी रेकी कर रहे थे फिलहाल  पुलिस की टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है

कार और ट्रक में भीषण टक्कर, पति-पत्नी व दो बच्चों की मौके पर ही मौत

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

SC के आदेश के बाद राजीव हत्याकांड के सभी दोषी रिहा; जेल से निकलकर नलिनी बोलीं- मैं आतंकी नहीं

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला