जयपुर
Rajasthan News: नरेश मीणा (Naresh Meena) के थप्पड़ कांड के बाद विरोध में उतरे प्रदेश के RAS अफसरों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हुई वार्ता के बाद पेन डाउन हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया और साथ में एक माह का आल्टीमेटम देते हुए चेतावनी भी दी कि यदि मांगें तब तक पूरी नहीं हुईं तो RAS अधिकारी फिर से आंदोलन करेंगे।
SDM को थप्पड़ मारने पर RAS अफसरों में फैला आक्रोश, पेन डाउन करने की दी चेतावनी
कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को जड़ा थप्पड़ | देखें ये वीडियो
आज RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी और महासचिव नीतू राजेश्वर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) से शुक्रवार सुबह 9 बजे सीएम हाउस में मुलाकात की और राजस्थान में एम्पलॉई प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की, ताकि ड्यूटी के दौरान अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सीएम ने उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला किया गया।
एसोसिएशन ने कहा है कि ऑफिसर प्रोटेक्टशन एक्ट समेत एसोसिएशन की तमाम मांगों को लेकर समन्वय समिति का गठन भी किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई। सरकार ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है, इसलिए एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए पेन डाउन हड़ताल को वापस लेने का निर्णय किया गया। अब 16 दिसंबर को एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस तरह की घटना लोकतंत्र में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती। एसोसिएशन ने अपना सुझाव पत्र भी सीएम को दिया।
आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि आंदोलन को करीब सभी संगठनों का समर्थन मिला। एसोसिएशन की बैठक के बाद सभी संगठनों से जुड़ी एक कमेटी बनाई गई है, जो अब अपनी मांगों को लेकर आगे काम करेगी। खराड़ी ने कहा कि ऐसा पहली बार है, जब सभी अधिकारी और कर्मचारी संगठन एक अंब्रेला के नीचे है। एम्पलॉई प्रोटेक्शन एक्ट की इस दौर में महत्वपूर्ण जरूरत है। सभी संगठन अगले एक महीने में इस एक्ट को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार करेंगे और ड्राफ्ट सरकार के समक्ष रखा जाएगा। खराड़ी ने कहा कि इससे पहले इस 1 महीने में हम उम्मीद करते हैं कि सरकार फील्ड में तैनात आरएएस अधिकारियों की सुरक्षा के लिए उन्हें गनमैन उपलब्ध कराएगी। इस बैठक में उभरकर आए मुद्दों को लेकर मुख्य सचिव से जल्द समय लेकर मुलाकात करेंगे।
आपको बता दें कि देवली-उनियारा (Deoli-Uniyara) में SDM को थप्पड़ मारने के विरोध में 927 RAS अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए थे। उनके साथ 10 हजार पटवारी, 13 हजार रेवेन्यू कर्मचारी, 600 तहसीलदार, 15 हजार ग्राम सेवक संघ सहित करीब 40 हजार कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया था। जब नरेश मीणा की गिरफ्तारी हुई तो उन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी।
RAS अधिकारियों का मांग पत्र
- देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा के आपराधिक कृत्य के लिए उपयुक्त धाराओं में शीघ्र चालान की समय सीमा तय हो तथा निर्वाचन नियमों में अयोग्यता के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाए
- इस प्रकरण में मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों की कर्त्तव्यविमुखता की जांच कर दोषियों के विरूद्ध शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए
- राज्य सरकार के समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों के लिए Government Officials Protection Act लागू करवाया जाए
- अतिरिक्त जिला कलक्टर , उपखण्ड अधिकारी, नगरीय निकाय एवं समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट के लिए PSO दिलाया जाए
- पुलिस अधिकारियों को मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ समन्वय के लिए SOP जारी की जाए
- उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के लिए स्टाफ, संसाधन, कार्यालय, वाहन, आवास की प्राथमिकता से शीघ्र व्यवस्था की जाए
- पदोन्नति के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सभी स्केल में समस्त रिक्त पदों को भरने के लिए स्थायी रूप से अनुभव एवं सेवा अवधि की अनिवार्यता समाप्त की जाए (राइडर लैस प्रोमोशन)
- बकाया ACR भरने के लिए पोर्टल खुलवाया जाए
- राज्य सेवाओं के लिए हायर सुपर टाइम स्केल के पदों में 4% वृद्धि के निर्णय के आदेश प्रसारित किए जाएं
नरेश मीणा को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश
इस बीच कोर्ट ने नरेश मीणा को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। गिरफ्तारी के बाद 15 नवंबर को निवाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी पेशी हुई। इस दौरान पुलिस उससे घटना के संबंध में पूछताछ करेगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को जड़ा थप्पड़ | देखें ये वीडियो
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Railway: रेलवे का सेक्शन इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार | CBI की कार्रवाई
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें