जब कोर्ट में एसपी को मिली ‘सजा’, दो घंटे तक कोर्ट रूम के बाहर खड़े रहना पड़ा | जानें पूरा मामला

जयपुर 

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-6, जयपुर फर्स्ट की कोर्ट में गुरुवार को ऐसा वाकया हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया। हनुमानगढ़ (Hanumangarh) के एसपी अरशद अली (SP Arshad Ali) को कोर्ट के आदेश की अवहेलना करना भारी पड़ गया। उनके व्यवहार से नाराज जज ने उन्हें दो घंटे तक न्यायिक अभिरक्षा में कोर्ट के बाहर खड़ा रहने की सजा सुना दी।

बेरहम रात: पिता ने चार मासूमों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद फांसी पर झूल गया

एक साल से तलब, फिर भी देरी!
दरअसल, एसपी अरशद अली को गिरफ्तारी वारंट से जुड़े एक मामले में गवाही के लिए बुलाया गया था। पिछले एक साल से कोर्ट उन्हें तलब कर रही थी, लेकिन वे बार-बार पेशी से चूकते रहे। गुरुवार (27 मार्च) को आखिरकार वे कोर्ट पहुंचे, लेकिन यहां उनके रवैये ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया।

अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त

जज आईं, लेकिन एसपी कुर्सी से नहीं उठे
जब जज कल्पना पारीक कोर्ट में पहुंचीं, तो बाकी सभी लोग सम्मान में खड़े हो गए, लेकिन एसपी अरशद अली अपनी कुर्सी पर ही बैठे रहे। उन्होंने गिरफ्तारी वारंट को लेकर आपत्ति जताई, जिसे कोर्ट ने बेहद असंवेदनशील और अनुचित माना। इसी पर कोर्ट ने एसपी को सजा सुनाते हुए दो घंटे तक कोर्ट के बाहर खड़ा रहने का आदेश दिया।

‘तबीयत खराब है’, एसपी की सफाई
लंच के बाद जब सुनवाई फिर शुरू हुई, तो एसपी ने अपने व्यवहार पर खेद जताया और तबीयत खराब होने की दलील दी। इसके बाद उन्हें बैठने के लिए कुर्सी दी गई, लेकिन जब उन्होंने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा, तो कोर्ट ने साफ इनकार कर दिया।

‘कोर्ट का सम्मान करता हूं’ – एसपी अरशद अली
इस पूरे घटनाक्रम पर एसपी अरशद अली (SP Arshad Ali) ने सफाई देते हुए कहा, “कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की कि मैं इतनी देरी से पेश हुआ। मैंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। अगर लिखित में जवाब मांगा गया, तो दूंगा। मैं कोर्ट का पूरा सम्मान करता हूं और आदेश की पालना करूंगा।”

अब आगे क्या?
कोर्ट का सख्त रुख देखते हुए अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस मामले में एसपी पर कोई अतिरिक्त कार्रवाई होगी या यह महज एक अनुशासनात्मक चेतावनी तक ही सीमित रहेगा? अब सभी की निगाहें इस प्रकरण पर टिकी हुई हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

एसीबी का बड़ा एक्शन, कॉलेज सचिव और बाबू ₹15,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त

बेरहम रात: पिता ने चार मासूमों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद फांसी पर झूल गया

पुलिस का ‘गवाह घोटाला’: अदालत भी हैरान, 16 केस में जज का ड्राइवर बना गवाह, एक ने 100 मामलों में दी गवाही |  सिस्टम की धज्जियां उड़ाने वाली कहानी!

रेलवे के 85,000 कर्मचारियों का प्रमोशन लटका, बोर्ड के फैसले से हड़कंप

पति के थप्पड़ से टूटी चार महीने की गर्भवती अंजलि, फांसी लगाकर दी अपनी जान

दिमाग हिल जाएगा! रेलवे ट्रैक के बीच गर्दन फंसी… मौत तय लग रही थी, लेकिन फिर ऐसा ट्विस्ट आया कि सबके होश उड़ गए!

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें