उदयपुर
हार्टफुलनेस संस्थान उदयपुर केंद्र की ओर से सोमवार की साप्ताहिक कार्यशाला में रेलवे पुलिस सुरक्षा बल आरपीएफ थाने के अधिकारियों और आरक्षकों को योग अभ्यास के साथ प्रार्थना ध्यान का महत्व बताया गया।
डॉ. राकेश दशोरा, केंद्र समन्वयक हार्टफुलनेस संस्थान ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को होने वाली इस आध्यात्मिक कार्यशाला में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को हार्टफुलनेस ध्यान के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। प्रार्थना ध्यान का महत्व बताते हुए डॉ. सुबोध शर्मा ने कहा कि अंतर मन से की गई हार्टफुलनेस प्रार्थना हमें दिव्य तत्व से जुड़ने में सहायता पहुंचती है। डॉ. शर्मा ने प्रार्थना ध्यान का महत्व बताते हुए नाड़ी शोधन और ध्यान का अभ्यास भी कराया।

रेलवे पुलिस द्वारा आरंभ किए गए इस साप्ताहिक कार्यक्रम में पुरुष एवं महिला आरक्षक पूरी रुचि से भाग ले रहे हैं तथा तनाव मुक्ति के साथ कार्य क्षमता में वृद्धि भी महसूस कर रहे हैं। उप निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक, उप निरीक्षक बाबू लाल, समय सिंह सहित 15 से अधिक पुरुष एवं महिला जवान उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें