जयपुर
जयपुर में सोमवार से शुरू हुए राइजिंग राजस्थान समिट (Rising Rajasthan Summit) में वीआईपी मूवमेंट के कारण जगह-जगह जाम के हालात रहे। इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि इस समिट के चलते जयपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष रूप से बदलाव किया गया था। फिर भी लोग जाम में उलझते रहे। शहर के लोगों को अगले दो दिन भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। राइजिंग राजस्थान समिट 11 दिसंबर तक चलेगी। इस वजह से जयपुर के कुछ सड़कों, मार्गो और पार्किंग एरिया को 12 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है।
समिट के लिए वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए आज शहर के हर चौराहे पर यातायात पुलिस की काहस व्यवस्था देखी गई। इस सख्ती के कारण सरकारी विभागों और बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी, निजी संस्थानों में काम करने वाली कर्मचारी अपने दफ्तर समय पर नहीं पहुंच सके। हालांकि इन कर्मचारियों और अधिकारियों ने यातायात पुलिस के अधिकारियों के समक्ष खूब गुहार लगाई, लेकिन उनको आगे नहीं बढ़ने दिया गया। उन्होंने अपने आईडी कार्ड भी दिखाए; लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।
इसी तरह इस वीआईपी मूवमेंट के कारण बसों में सफर करने वाले यात्री भी बेहद परेशान देखे गए। सरकारी हो या प्राइवेट; सभी बसों को दूसरे रूट से डाइवर्ट कर देने के कारण बस चालकों ने यात्रियों को उनकी पहुंच से बहुत दूर वाहनों से उतार दिया। इस कारण इन यात्रियों को निजी साधनों से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। ऐसे स्थिति में ऑटो चालकों ने उनसे मनमाना भाड़ा वसूल किया।
समिट तक ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
राइजिंग राजस्थान समिट में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसलिए घर से निकलने से पहले इस व्यवस्था को देख लें। पुलिस ने जयपुर सिटी में विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किए हैं, जिसके चलते सामान्य रूप से रोजाना आने जाने वाले लोगों की इन रास्तों पर एंट्री बंद रहेगी। खासतौर पर एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में एंट्री बंद रहेगी, जिसमें बी-2 बाईपास से सीतापुरा पुलिया तक, जेईसीसी के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से बंद रहेगी। विशेष रूप से समिट में आने वाले प्रतिभागियों के आने के समय इंडिया गेट से जेईसीसी तक व जाने के समय जेईसीसी से इंडिया गेट तक एक तरफा यातायात संचालित किया जाएगा।
चतराला सर्किल, राधा रमन नर्सिंग कॉलेज, अमन सर्किल, आर.यू.एच.एस. कॉलेज के सामने, इंडिया गेट चौराहा से जे.ई.सी.सी की तरफ आने वाले ट्रैफिक को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही भारी वाहनों को गोनेर मोड चोखी ढाणी पुलिया के नीचे से महात्मा गांधी रोड, सीबीआई फाटक से जगतपुरा महल रोड, बी-2 बाईपास से जगतपुरा रोड पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा। समिट के एरिया में सिर्फ एम्बुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों की एंट्री खुली रहेगी। एयरपोर्ट से जेईसीसी तक के पूरे मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। ट्रैफिक की जानकारी के लिए हेल्पलाइन 1095, 0141-2565630, 0141- 2561256 व वाट्सएप हेल्पलाइन 8764866972 जारी किए गए हैं, जहां से लोग सामान्य डायवर्ट रूट व अन्य ट्रैफिक संबंधित जानकारी ले सकते हैं। समिट के दौरान जयपुर पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियां एसपीजी, आईबी के अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में 11 आईपीएस के नेतृत्व में 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB के मैनेजर को झांसा में लिया और 6 लाख 65 हजार रुपए खाते में करवा लिए RTGS
7th Pay Commission: DA Hike को लेकर कर्मचारियों को होना पड़ सकता है इस बार मायूस, जानिए वजह
Judgment: कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात | जानें क्या है पूरा मामला
EPFO 3.0: करोड़ों कर्मचारियों को मिलने जा रहा है बड़ा तोहफा, सरकार करेगी PF में बदलाव | खत्म हो जाएगी ये लिमिट, हाथ में आएगी मोटी पेंशन | ATM से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
ESIC लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार कर रही ये बड़ा काम, 14.43 करोड़ लोगों को होगा फायदा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें