भरतपुर
विश्व हिन्दू परिषद (VHP) सेवा विभाग का दीपावली मिलन समारोह भरतपुर (Bharatpur) मथुरा प्रसाद पोद्दार आदर्श विद्या मंदिर में संस्कारशाला समिति के अध्यक्ष अमर चंद मित्तल की अध्यक्षता एवं लघु उद्योग भारती के कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख नरेश खण्डेलवाल ने बताया कि सेवा विभाग द्वारा शहर की पिछड़ी बस्तियों में 16 संस्कार शाला चलाई जा रही हैं, जिनमें 400 बच्चे अध्ययनरत हैं। सेवा विभाग के हिन्दू गौरव महाराजा सूरजमल कौशल विकास केन्द्र पर महिलाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है, जिसमें 35 महिलाओं को सिलाई एवं 22 महिलाओं को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।
समारोह में संस्कारशाला के बच्चों के लिए आचार्याओं को मिठाई आदि वितरित की गई। सभी संस्कारशालाओं में 30 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन शहर सेवा प्रमुख लक्ष्मण प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन जिला सह सेवा प्रमुख महेश गुर्जर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विहिप के विभाग मंत्री सिद्धार्थ फौजदार, शहर सह सेवा प्रमुख सागर चतुर्वेदी, कृष्णगोपाल शर्मा, कमला शर्मा, संस्कारशालाओं की आचार्या, सिलाई केन्द्र की प्रशक्षिका आदि उपस्थित रहीं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों को बड़ी राहत | अब सिर्फ इस वजह से नहीं रुकेगी पदोन्नति, संशोधन आदेश जारी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें