भरतपुर
अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस पर मंगलवार को फ्यूचर पॉइन्ट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयंती नगर पर ‘इंटरनेट को जानो’ प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन संस्था परिसर में किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों ने अपनी मानसिक कसरत का परिचय देते हुए प्रश्न प्रतियोगिता में सक्रिय होकर भाग लिया।
इस प्रश्न प्रतियोगिता में आयोजित प्रथम स्थान देवांग अंगिरा, द्वितीय स्थान नितिन फौजदार, तृतीय स्थान राहुल सिंह ने प्राप्त किया। सभी प्रतियोगियों को संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह दुपट्टा के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था निर्देशक और शिक्षाविद पवन पाराशर ने कहा कि इंटरनेट एक शक्तिशाली उपकरण है जिसमें सीखने, कौशल बढ़ाने और अपडेट ज्ञान प्राप्त करने के लिए असीम अवसर हैं। इंटरनेट दिवस दूरसंचार और प्रौद्योगिकी के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण की याद दिलाता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंटरनेट ने लाखों व्यक्तियों, उद्यमों, एजेंसियों, शैक्षिक संस्थानों को आपस में जोड़ा है।
संस्था कोर्डिनेटर कमलेश पाराशर ने कहा कि इंटरनेशनल इंटरनेट डे की शुरुआत साल 2005 में हुई थी। आज दुनिया की 63% आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है। आधुनिक दौर में इंटरनेट किसी चमत्कार से कम नहीं है। वैश्विक प्रगति में इसका योगदान असीमित है।
इस अवसर पर तकनीकी एक्सपर्ट सौरभ सिंह, देवराज सिंह, डोली राजपूत, शिवानी खंडेलवाल, दुर्गेश सिंह, जीवितेश सिंह, भूषण कटारा, नितिन फौजदार, देवांग सिंह, गगन खंडेलवाल, विवेक सिंह, राहुल कुमार, लोकेश कश्यप, शुभम शर्मा, ललित फौजदार, अभिषेक जैन, अंकित सिंह, प्रयांशु सिंह, कृष्णा सिंह, हेमंत शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार हेमलता ने जताया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों को बड़ी राहत | अब सिर्फ इस वजह से नहीं रुकेगी पदोन्नति, संशोधन आदेश जारी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें