भरतपुर में भी सक्रिय हुआ वसुंधरा समर्थक मंच, कार्यकर्ता बोले; वसुंधरा राजे ही संभालेंगी राजस्थान की कमान

भरतपुर 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समर्थक मंच अब भरतपुर में भी सक्रिय हो गया है। रविवार को वसुंधरा समर्थक मंच के बैनर तले उसका अभ्यास वर्ग मंच कार्यालय बगुलामुखी मंदिर प्रांगण में हुआ जिसमें राजस्थान में वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों को गिनाया गया और घोषणा की गई की गई कि 2023 के चुनाव में राजस्थान की कमान वसुंधरा राजे के हाथों में होगी।

मंच के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज के निर्देशन में  हुए इस अभ्यास वर्ग  के प्रथम सत्र में महिला मोर्चा की प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. कुसुम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अन्तर है। जिले में चार मंत्री होने के बावजूद सड़कों की हालत बदतर हो गई है। नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड होने के उपरान्त भी शहर में गंदगी का आलम है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए वसुंधरा समर्थक मंच के जिला संगठन मंत्री रतन कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए  2023 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।

2023 में वसुंधरा राजे के हाथ में होगी कमान
समारोह में मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी घनश्याम शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेद्र भाई मोदी, अमित शाह, भाजपा के अध्यक्ष जे.पी नड्डा व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करने के बाद से ही राजस्थान में भूचाल सा देखने को मिल रहा है। अब 2023 में विधानसभा चुनावों की बागडोर  वसुंधरा राजे के हाथ में होगी।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मंच के जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह फौजदार ने कहा कि भाजपा सरकार ने विश्व धरोहर धार्मिक स्थल, मंदिर, मस्जिदों के जीर्णोंद्धार के लिए  लिए  करोड़ों का बजट आवंटित किया जिसका कार्य आज तक तक सुचारू रूप से संचालित है। हाल ही में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भरतपुर दौरे के दौरान इन मंदिर, मस्जिदों का अवलोकन किया था। फौजदार ने कहा कि कांग्रेस शासन में प्राचीन  मोहन जी के मंदिर को कोई बजट आवंटित नहीं किया और बगुलामुखी मंदिर के द्वार को पुरातत्व विभाग ने अवरूद्ध कर रखा है।

महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मोनिका जैन ने कहा कि हम सबको अपनी सातों विधानसभा सीटों में दो-दो दिन का प्रवास कर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।

समारोह के उपरान्त कोर कमेटी ने अपने निर्णय लेते हुए दिलीप सिंह ठाकुर को संभाग प्रवास प्रभारी नियुक्ति प्रदान उनका माला फेंटा पहनाकर सम्मानित किया व उनको निर्देशित किया की वे पूरे संभाग का दौरा करें  और वहां संगठन को मजबूत करने का कदम ऊठाएं। अन्त में बुलामुखी के महन्त मोहनदास महाराज नेआगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। वसुंधरा समर्थक मंच की जिला महामंत्री डॉ. ईशा शर्मा, प्रदेश मंत्री बबिता सैनी, प्रदेश युवा मंत्री शिवम लवानिया, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रजत पूनिया, विवेक सिकरवार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

समारोह में विकास राजपूत, राहुल सिंह, सौरभ फौजदार, लोकेश शर्मा, आसिफ सिंह, राहुल राजपूत, कपिल राजपूत, सौरभ राजपूत, रजत राजपूत, प्रतिपाल सिंह फौजदार, सुभाष कुमार, महेन्द्र कुमावत, अजय कुमार, प्रशान्त गर्ग, बादल गर्ग, क्रिश सिंह ठाकुर, समाज सेवी रमेश सतीजा उपस्थित रहे।

भरतपुर: कांग्रेस विधायक वाजिब अली की रैली में लहराए गए अवैध हथियार, ताबड़तोड़ फायरिंग

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?

इसी साल बिकेगा एक सरकारी बैंक, 2 बैंक शॉर्टलिस्ट, सरकार जोर-शोर से कर रही तैयारी

बार काउंसिल कल्याण कोष में 7.5 करोड़ का घोटाला, कोर्ट के आदेश पर CBI ने दर्ज की FIR

DAUSA: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, कांग्रेस MLA के बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज

ICAI का छिन सकता है लेखा पेशेवरों की योग्यता और लाइसेंसिंग पर एकाधिकार, संसदीय समिति ने की ये बड़ी सिफारिश

पंजाब सरकार का पेंशनखोर नेताओं को बड़ा झटका

शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

PM मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात से गरमाई सियासत, नई जिम्मेदारी देने की चर्चा