कांग्रेस विधायक वाजिब अली की रैली में लहराए गए अवैध हथियार, ताबड़तोड़ फायरिंग

भरतपुर 

राजस्थान में भरतपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए विधायक वाजिब अली के शनिवार को हुए स्वागत सत्कार के कार्यक्रम में जमकर  अवैध हथियार लहराए गए और ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसका अवैध हथियार लहराने के वीडियो भी इन लोगों ने अपने फेसबुक पेज पोस्ट कर दिए।

दरअसल नगर विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए विधान सभा के बजट सत्र में कुछ घोषणाएं की गई थीं इन्हीं के प्रति आभार जताने के लिए शनिवार को सीकरी में कांग्रेस विधायक वाजिब अली का उनके विधानसभा इलाके में स्वागत सत्कार का आयोजन  कर उनका आभार जताया गया। इस दौरान विधायक वाजिब अली के परिजनों ने जुलूस में अवैध हथियारों का प्रदर्शन ही नहीं किया बल्कि जमकर फायरिंग। इसके कुछ वीडियो फेसबुक पर भी पोस्ट कर दी गईं। जिनमें वे हथियारों से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ समर्थक हथियार लहराते हुए डांस करते हुए भी दिख रहे हैं। इस दौरान विधायक वाजिब अली हाथी पर बैठे थे।

इस कार्यक्रम में विधायक को हाथी पर बैठाकर कस्बे में रैली निकाली गई थी। उसी दौरान रैली में विधायक के परिजनों ने हथियार लहराए और फायरिंग की। विधायक के चाचा आजाद खान ने हथियार लहराते हुए अपना वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया है। वीडियो सामने आने के बाद फायरिंग करने वाला युवक विधायक वाजिब अली के चाचा का लड़का इंजमाम बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इंजमाम ने ही हथियार से फायरिंग कर रहा है।

भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद भरतपुर से भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह ने जिला पुलिस प्रशासन से इस मामले में  कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधायक की रैली में हथियारों के साथ प्रदर्शन किया है, जो कानूनन गलत है। यदि कोई आम आदमी हथियार के साथ अपना फोटो फेसबुक पर शेयर करता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन रसूखदार के लिए कोई कानून नहीं है।

36 साल के वाजिब अली ने बसपा के टिकट पर नगर विधानसभा से चुनाव जीता था। विधायकी के लिए वाजिब ने ऑस्ट्रेलिया छोड़ दिया। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले एनआरआई वाजिब ऑस्ट्रेलिया में कामयाब कारोबारी रहे। मेलबर्न में अली परिवार के शिक्षण संस्थान हैं। वाजिब ने सिडनी से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया. भारत लौटकर वाजिब ने 2013 में एनएलपी के टिकट पर चुनाव लड़ा। 2018 के चुनाव में वे जीते और बाद में कांग्रेस के समर्थन दे दिया। मेव समाज के लिए वे रोल मॉडल हैं।

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?

इसी साल बिकेगा एक सरकारी बैंक, 2 बैंक शॉर्टलिस्ट, सरकार जोर-शोर से कर रही तैयारी

बार काउंसिल कल्याण कोष में 7.5 करोड़ का घोटाला, कोर्ट के आदेश पर CBI ने दर्ज की FIR

DAUSA: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, कांग्रेस MLA के बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज

ICAI का छिन सकता है लेखा पेशेवरों की योग्यता और लाइसेंसिंग पर एकाधिकार, संसदीय समिति ने की ये बड़ी सिफारिश

पंजाब सरकार का पेंशनखोर नेताओं को बड़ा झटका

शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

PM मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात से गरमाई सियासत, नई जिम्मेदारी देने की चर्चा