दो ड्रग कंट्रोलर ने नारकोटिक्स का केस दर्ज करने की धमकी देकर मांगे एक लाख, 22 हजार लेते हुए दलाल सहित गिरफ्तार

उदयपुर 

राजस्थान में एक मेडिकल स्टोर संचालक से दो ड्रग कंट्रोलर ने नारकोटिक्स केस में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपए मांग लिए। इन दोनों को एक दलाल सहित 22 हजार रुपए लेते हुए ACB ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इन तीनों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है।

ACB ने ट्रैप की यह कार्रवाई उदयपुर में की जहां उसने औषधि नियंत्रक, सहायक औषधि नियंत्रक और एक दलाल को 22 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम बयाना भरतपुर निवासी औषधि नियंत्रक अधिकारी धीरज पुत्र महेन्द्र शर्मा, जटियों का बास, बिलाड़ा, जोधपुर हाल धूलकोट चौराहे के पास निवासी सहायक औषधि नियंत्रक चैतन्य प्रकाश पंवार पुत्र सोहनलाल पंवार और गांधी चौक सराड़ा निवासी दलाल अंकित जैन पुत्र इन्दरलाल जैन हैं। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने रिश्वत राशि दलाल अंकित जैन की मधुबन स्थित मेडिकल शॉप ब्रिटिश फार्मा पर रखने को कहा था। वहां पहुंचने पर परिवादी से 22 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

यह था मामला
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी मेडिकल शॉप है। जहां पहुंचे दोनों अधिकारियों ने दवाओं का लेखा-जोखा मांगा और नारकोटिक्स का केस दर्ज करने की धमकी दी। कार्रवाई नहीं करने के बदले दोनों अधिकारियों ने एक लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। आरोपियों ने परिवादी से पहले ही 8 हजार रुपए ले लिए, जिसका सत्यापन हो गया।

एसीबी उदयपुर डीआइजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल, एसपी डॉ. राजीव पचार के सुपरविजन में कार्रवाई हुई। उदयपुर एसीबी इकाई एएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। पुलिस निरीक्षक हरिशचंद्र सिंह और उनकी टीम ने ट्रेप की कार्रवाई की।

दर्दनाक हादसा: दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में चली गई चार युवकों की जान

UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

GOOD NEWS: 18 महीने में 10 लाख लोगों को नौकरी देगी मोदी सरकार, मिशन मोड में भर्ती के निर्देश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?