जयपुर-कोटा हाईवे पर दर्दनाक हादसा: खड़े कंटेनर में घुसी वैन, एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार की मौत, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

सार: जयपुर-कोटा हाईवे पर गुरुवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ। श्रद्धालुओं की एक वैन खड़े कंटेनर में जा घुसी। इससे एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार की मौत हो गई। चौथा मृतक वैन का ड्राइवर है। सभी लोग खाटूश्यामजी के दर्शन करके लौट रहे थे। हादसा वैन ड्राइवर को जहकि आने की वजह से हुआ। हादसे में वैन चकनाचूर हो गई।

हादसा आज तड़के करीब साढ़े चार बजे टोंक जिले के घाड़ इलाके में जयपुर-कोटा हाईवे पर देवड़ावास मोड़ पर कृष्णा होटल के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि वैन ड्राइवर को झपकी आ गई थी और खड़े कंटेनर में जा घुसी। इससे तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जिनमे से एक को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। उधर से गुजर रहे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। वैन सवार टोंक की ओर से देवली आ रहे थे। सभी खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे। वैन में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मनीष (45) शर्मा पुत्र बंशीलाल शर्मा, उसकी पत्नी ईशु शर्मा (40), भाई अमित खांडल (40) (सभी देवली के श्याम नगर निवासी) और वैन ड्राइवर रवि पुत्र कैलाश निवासी रामसर नसीराबाद जिला अजमेर हाल देवली के रूप में हुई है। सभी खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे। मनीष और अमित दोनों सगे भाई हैं। इनमें अमित खाटू श्याम के भजन गायक हैं। वहीं, मनीष दिगंबर जैन मंदिर के पास स्थित बच्चों की कपड़ों की दुकान पर काम करता था। जबकि दीपाली शर्मा पुत्री मनीष शर्मा, अंशुल जैन पुत्र पारस जैन निवासी श्याम नगर तथा निक्की उर्फ निकेश पुत्र रतन लाल निवासी केकड़ी घायल हुए हैं। दीपाली के सिर में गंभीर चोटें हैं। उसे जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

सूचना पर देवली डिप्टी सुरेश कुमार समेत घाड़ और दूनी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला गया। वैन सवार 28 फरवरी को देवली से शाम 7 बजे खाटूश्यामजी के दर्शन करने के लिए निकले थे। खाटूश्यामजी रात 12 बजे पहुंचे और दर्शन किए। खाटूश्यामजी में श्याम मित्र मंडल, देवली का भंडारा चल रहा है। उसमें अमित ने दो भजन भी गाए थे। इस दौरान आयोजक प्रमोद मंडल ने उन्हें रोका था और सुबह जाने के लिए कहा था। लेकिन वे रात को ही खाटूश्यामजी से घर के लिए निकल गए।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान के 17 शहरों में हाउसिंग बोर्ड की आवासीय योजनाएं लांच, ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस शुरू

BIG NEWS: अब बैंक रोजाना खुलेंगी चालीस मिनट ज्यादा, फाइव डे वीक भी होगा लागू, ये होगा टाइम टेबल

कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए गायब करता रहा बैंक कर्मचारी, फिर ऐसे खुला साढ़े छह करोड़ के गबन का राज, तब तक वह हो गया फरार

राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश की सूची में हुआ आंशिक संशोधन