भरतपुर
व्यापारी दिवस के उपलक्ष्य में देश भर के व्यापारियों के राष्ट्रीय संगठन भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा कोन्स्टीटूशनल क्लब नई दिल्ली में एक व्यापारिक सम्मेलन किया गया जिसमें सभी प्रान्तों के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
Good News: और सस्ती हुई बिजली, सरकार ने खत्म किया फ्यूल सरचार्ज
कार्यक्रम में सुनील सिंधी अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार एवं केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह, अर्जुन मेघवाल, प्रहलाद पटेल ने भी शिरकत कर व्यापारी हितों की बात की व सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया व व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनके ज्ञापन लिये।
राजस्थान का प्रतिनिधित्व भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता द्वारा किया गया। सम्मेलन में भरतपुर की कई तहसीलों के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि भरतपुर व व्यापारियों से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंधी को दिये गये। जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, बयाना अध्यक्ष विनोद सिंघल, नदवई अध्यक्ष सुभाष जिंदल एवं जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा द्वारा वहां व्यापारियों की समस्याओं जैसे बैंक व साहूकारों द्वारा व्यापारियों को प्रताडित करने, बैंकों द्वारा व्यापारी मुद्रा लोन में 1 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लेने, प्रोपर्टी मोरगेज रखकर लोन लेने वाले व्यापारी से गारंटर मांगने जीएसटी दे रहे व्यापारियों को ईडी के दायरे में लाने जैसे मामलों को सभी के संज्ञान में लाते हुए सरकारी नीतियों का कड़ा विरोध किया।
ज्ञापन में भरतपुर में चल रही टीटागढ फैक्टरी को पुराने समय (सिमको) की तरह जोर शोर से चलाने व कार्य क्षमता को बढ़ाने की बात की गई जिससे भरतपुर में रोजगार के अवसर के साथ साथ मनी सरकूलेशन भी बढ़ सके।
ज्ञापन में भरतपुर को एनसीआर व टीटीजेड से बाहर रखने की मांग भी रखी गई। सम्मेलन में भरतपुर से संजीव गुप्ता, विनोद बयाना, पवन गोयल, विपुल शर्मा, सुनील प्रधान, अशोक शर्मा, अंजुम सिंघल, गौरव सिंघल, मनीष मेहरा, प्रदीप शर्मा, सुभाष जिंदल नदवई, अनिल बंसल, दामोदर नदवई, गोविन्द, गिरु री तिवारी, श्याम सुन्दर गौड इत्यादि व्यापारी शामिल हुए।
इसी मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया एवं बाबूलाल गुप्ता को सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री मुकुन्द मिश्रा द्वारा किया गया।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
Good News: और सस्ती हुई बिजली, सरकार ने खत्म किया फ्यूल सरचार्ज
43 साल बाद सामने आई मुरादाबाद दंगों की सच्चाई, 83 लोग मारे गए थे | रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
RAS-2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी | 905 पदों पर हो रही है भर्ती
टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग