भरतपुर के व्यापारियों ने कपड़ा, रेडीमेड फुटवीयर और ईंट पर GST बढ़ाने का किया विरोध

भरतपुर 

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की बैठक में केन्द्रीय सरकार द्वारा कपड़ा, रेडीमेड फुटवीयर, ईंट इत्यादि पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत प्रस्तावित किए जाने का विरोध किया गया। अग्रवाल भवन खिरनी घाट पर हुई इस बैठक की  अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने की।

बैठक में  सदस्यों ने 1 जनवरी, 2022 से बढ़ाए जाने वाले इस GST का पुरजोर विरोध किए  जाने का प्रस्ताव रखा। जिलाध्यक्ष ने प्रस्ताव पर गहनता से विचार करते हुए सबकी सहमति से आन्दोलन की रूपरेखा बनाई।

जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि पूरे देश में कपड़ा, रेडीमेड व फुटवीयर पर प्रस्तावित जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने का व्यापारियों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। पूरे देश में सांसदों, विधायकों व मंत्रियों को ज्ञापन दिए  जा रहे हैं व प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड अभियान चलाकर पत्र लिखे जा रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी टैक्स बढ़ाए जाने के कारण आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया है। अगर शीघ्र ही टैक्स बढ़ाए जाने के निर्णय को सरकार द्वारा वापिस नहीं लिया गया तो बड़ा आन्दोलनात्मक  कदम उठाया जाएगा।

मीटिंग में जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, मोहन लाल मित्तल, जयप्रकाश बजाज, अशोक शर्मा, तेजवीर सिंह, नरेन्द्र सिंघल, राजेन्द्र खंडेलवाल, वीरेन्द्र अरोडा, संजय गुप्ता, तनुज कुमार, नरेन्द्र भाटिया, राधेलाल आदि काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?