भरतपुर
कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष भरतपुर की तिरंगा पदयात्रा को प्रशासन द्वारा महुआ बाईपास पर रोक दिया गया। इसे लेकर संघर्ष समिति के नेताओं और पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के बीच काफी देर तक तकरार और बहस होती रही। लेकिन पुलिस ने ऊपर के आदेश बताकर पदयात्रा को आगे नहीं बढ़ने दिया। इस पर आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच खींचतान और धक्का-मुक्की होती रही। पुलिस ने आंदोलनकारियों के मोबाइल भी छीनने की कोशिश की। बढ़ती तकरार के बीच आंदोलनकारी नेताओं ने भरतपुर से परकोटवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में महवा बाइपास पर पहुंचने का आह्वान किया गया है। फिलहाल मौके पर तनाव बना हुआ है। तिरंगा न्याय यात्रा का नेतृत्व संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ कर रहे हैं।
कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष भरतपुर की तिरंगा पदयात्रा को शुक्रवार को भरतपुर से पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और जिला व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष सजीव गुप्ता एवं जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अतुल मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। आंदोलनकारी परकोटे के शेष रहे 816 लोगों को पट्टा देने की मांग को लेकर सीएम हाउस तक यह तिरंगा पदयात्रा निकाल रहे हैं। उनका आरोप है भरतपुर निगम प्रशासन इस मामले में लापरवाही और सौतेला व्यवहार कर रहा है।
तिरंगा न्याय यात्रा जैसे ही महुआ पहुंची तो पुलिस ने यात्रा में चल रहे कच्चे डण्डे वालों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया। आपसी तनाव होने पर CI जीतेन्द्र सिंह ने मामले को शान्त कराया लेकिन न्याय यात्रा पर जाने वाले जमकर सड़क के किनारे बैठ गये। महुआ पुलिस का कहना था कि ऊपर से आदेश हैं कि इस तिरंगा न्याम यात्रा को आगे नहीं बढने दिया जाये। कच्चे डण्डे वाले सड़क किनारे फर्श लगाकर बैठ गये। महुआ पुलिस ने भरतपुर मथुरा गेट थाने से पुलिस को बुला कर वार्ता करायी गई लेकिन डण्डे वालें शेष पट्टो के समाधान रे लियCM भजन लाल से मुलाकात कर समाधान कराने की मांग पर आड़े रहे। जैसे ही घटना की जानकारी भरतपुर कच्चे डण्डे वालों को मिली वह भी महुआ बसों से पहुंच गये।
इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज भूरा ने कहा कि राज्य सरकार को गरीब मजदूर तबके के लोगों की बरसों से चली आ रही पट्टे देने मांग को पूरा करने के लिए सार्थक प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब आधे कच्चे परकोटे वालों को पट्टे दे दिए गए हैं तो शेष बचे बच्चों लोगों को भी पट्टे भी दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कच्चे डंडे पर गरीब मजदूर दलित अल्पसंख्यक एवं अल्प आय वर्ग के लोग ज्यादातर वर्षों से रहते आ रहे हैं। इनके साथ सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए। भारद्वाज ने बताया कि तिरंगा न्याय यात्रा भरतपुर से पैदल चलकर मुख्यमन्त्री आवास जयपुर तक पहुंचेगी और वहां पट्टे की गुहार की जायेगी।
इससे पूर्व यात्रा में शामिल लोग एक बड़ी रैली के साथ भरतपुर से सेवर तक न्याय यात्रा में जाने वाले संघर्ष समित्ति के लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग सेवर तक छोड़ने गये। सभी नारे देते हुए जा रहे थे कि तुम चलो हम आते हैं। तिरंगा न्याय यात्रा कार्यकम में यदुनाथ सिंह, मंगल सिंह, गांधीदेव, भागमल वर्मा, गोपी कान्त, राजेन्द्र शर्मा, देवी सिंह, मिश्री लाल, अशोक वर्मा, अनवर खान, सरदार सतपाल सिंह, सरदार दीपक सिंह, गफ्फूर खान, राजवीर चौधरी, वीरेन्द्र गोटिया, समर सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, मुरारी सिंघल, प्रहलाद गुप्ता, चंद्रभान शर्मा, नरेश शर्मा, चंद्रवती, अंगूरी, चन्दा, रजनी, नसीर खा, इरफान सहित सैकड़ों महिला पुरुषों ने भाग लिया। तिरंगा न्याय यात्रा हीरदास चौराहे होते हुए अनाह मालीपुरा सेवर होते हुए रवाना की गई।

न्याय यात्रा ने पैदल चलकर प्रथम पड़ाव ग्राम तिलचिवी ( हलैना) में किया गया जहाँ पहुंचने पर किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट ने यात्रा का स्वागत किया और ठहरने आदि की सुविधा प्रदान की गई। इस अवसर पर इन्दल सिंह जाट ने कहा कि कच्चे परकोटे पर पट्टा मांगने वाले गरीब परिवार हैं। उन्होंने कहा कि आधे परिवारों को पट्टा नहीं देकर सरकार भेदभाव कर रही हैं और स्वयं मुख्यमंत्री के शहर में लोग पैदल चलकर जयपुर जा रहे हैं। यह बहुत दुभाग्यपूर्ण है। इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिये। उन्होंने आंदोलन को अपना समर्थन और सहयोग देने की बात कही। हलैना के पंचायत समिति सदस्य संजय गुप्ता और हीरा सिंह फौजदार तिलचिवी ने भी तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।


इस यात्रा की खास बात यह है कि दिव्यांग दिनेश सैन रिक्शा में तिरंगा लेकर आगे आगे चलते हैं। आन्दोलनकारियों के अन्दर पूरा जोश और भरतपुर नगर निगम के प्रति नाराजगी साफ देखी जा रही है। प्रत्येक गांव से होकर जब यह यात्रा गुजरती है तब वहां लोगों की भीड़ जुट जाती है।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें