भरतपुर
राजस्थान क्रिकेट संघ (Rajasthan Cricket Association) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला क्रिकेट संघ (District Cricket Association) भरतपुर (Bharatpur) द्वारा रखी गई एक दिवसीय चयन ट्रायल अब चार दिन आगे कर दी गई है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि पहले यह ट्रायल 12 अगस्त को प्रातः 7 बजे से एस.आर क्रिकेट एकेडमी सेंट्रल एकेडमी स्कूल कैंपस सेवर मथुरा बाईपास रोड पर रखी गई थी। परंतु लगातार हो रही अत्यधिक बारिश के कारण पिच तैयार ना होने की वजह से अब इस ट्रायल को चार दिन आगे खिसका कर इसकी तिथि 16 अगस्त शुक्रवार कर दी गई है। ट्रायल का स्थान और समय पहले वाला ही रहेगा।
सचिव ने यह भी बताया कि इस बार राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा समस्त जिला संघों की टीमों का प्रतियोगिता से पहले सभी खिलाड़ियों के AVP मेडिकल टेस्ट भी कराए जाएंगे। इस मेडिकल टेस्ट में जो खिलाड़ी पास होगा वही खिलाड़ी भरतपुर जिले की टीम में चयनित होगा।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें